ड्डम्यूजिक वीडियो जर्नी ऑफ लाइफ यूट्यूब पर हुआ लांच
HTN Live
लखनऊ (सं)। जीवन के विभिन्न आयामों को दर्शाते हुए म्यूजिक वीडियो जर्नी ऑफ लाइफ को आज यूट्यूब पर लांच किया गया। वीपी प्रोडक्शन की निर्मित इस 4 मिनट के वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गयी है ही जीवन को आप जिस भी सांचे मे ढालना चाहे, ढाल सकते हैं।
प्रोडक्शन के संयोजक और इस वीडियो के निर्देशक विपिन बताते है की इस वीडियो के जरिये वह समाज को यह संदेश देना चाहते है की सकारात्मक सोच रखने से न केवल जीवन आसान हो जाता है। साथ ही साथ हम उन नयी चीजों का भी अनुभव कर पाते हैं जिसके बारे मे सिर्फ सोचने मात्र से ही आप सिहर उठते हैं। इस वीडियो को वाराणसी मे शूट किया गया है। वीडियो के निर्माता अतुल कुमार सिंह को पूरी उम्मीद है की इस वीडियो को ज्यादा से ज़्यादा लोग पसंद करेंगे।
No comments