Breaking News

होली, 13 रजब व नौरोज पर पानी की नहीं होगी किल्लत

HTN Live


मेयर ने अधिकारियों को दोहराया, दिन भर हो पानी की सप्लाई
लखनऊ। मेयर संयुक्ता भटिया ने महाप्रबंधक जलकल एके वर्मा सहित सभी अधिकारियों को अपने निर्देश दोहराते हुए कहा कि होली, 13 रजब और नौरोज के मौके पर पानी की सप्लाई किसी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। बताते चले कि दो दिन पूर्व 
मेयर ने होली की तैयारियों के लिए महाप्रबंधक जलकल विभाग एके वर्मा को आवास स्थित कैम्प कार्यालय पर बुलाकर विभाग की ओर से चल रही होली की तैयारियों का ब्योरा तलब किया था। मौके पर जीएम ने जलकल विभाग में आ रही शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी भी मेयर को दी। मंगलवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने जीएम को निर्देशित किया कि हर जोन में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाये, साथ ही बुधवार तक सभी जोनल, सहायक एवं अवर अभियंताओ से सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाये और खुले हुए मैनहोलो को बंद किया जाये।
मेयर ने जीएम को यह भी निर्देश दिये की रंगों का त्यौहार होली में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए, वहीं 13 रजब और नौरोज के त्यौहारों में पानी की किल्लत न हो। मेयर ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा पानी जनता को उपलब्ध करवाया जाने के साथ-साथ पूरे दिन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवायी जाये, साथ ही साथ ऐसे क्षेत्र जहां पानी की पाइपलाइन नहीं पड़ी है और पानी की मांग ज्यादा है वहां पर जनता को पानी के टैंकर उपलब्ध करवाये जायें। खराब पड़े हैंडपंपों को सही करवाया जाये, साथ ही साथ सभी नलकूप होली के दिन लगातार चलाये जायें जिससे पानी की किल्लत न हो। होली के दिन अगर कही से भी पानी आपूर्ति बाधित मिली तो कड़ी कार्रवार्ई की जायेगी। साथ ही साथ मेयरने निर्देशित किया कि कही भी सीवर ओवरफ्लो ना होता मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाये। मेयर ने इसके लिए जोनल स्तर पर भी अधिकारियों को नजर बनाये रखने को कहा है। 

No comments