नाका पुलिस के हत्थे चढ़े 6 चोर तमंचा, चाकू और उपकरण मिले
HTN Live
दुकान में चोरी करने का बना रहे थे प्लान
लखनऊ, 19 मार्च।
नाका पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, तीन चाकू और चोरी के लिए प्रयोग होने वाले औजार बरामद किये हैं।
एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात नाका पुलिस ने सब्जी मण्डी के पास बने एक खाली प्लाट से 6 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक तमंचा, तीन चाकू और चोरी के लिए प्रयोग होने वाले उपकरण मिले। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम बहराइच जनपद निवासी चुन्ना, बकरीदी, अजीम, मोनू, सलमान और लल्लू बताया। आरोपियों ने बताया कि वह लोग कुछ देर पहले बहराइच जनपद से आये थे और नाका इलाके में दुकान में चोरी करने की फिराक में लगे थे। आरोपियों ने बताया कि वह लोग महानगर में बस और रेलवे स्टेशन के पास बनी दुकानों में चोरी करते हैं। आरोपियों के खिलाफ जीआरपी कानपुर और इलाहाबाद में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।
No comments