अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होली मिलन समारोह
HTN Live
प्रीतीनगर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होली मिलन समारोह
लखनऊ होली मिलन समारोह की धूम धाम इनदिनों जमकर कही भी देखी जा सकती है प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रीतीनगर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा प्रीतीनगर में एकता स्कूल के पास अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अशोक श्रीवास्तव रंग न की इस अवसर पर कई कवियों साहित्यकारों को सम्मानित किया गया जिसमें डॉ शिवमोहन सिंह पूर्व कुलपति अवध विश्विद्यालय, मुख्य अतिथि राम कठिन सिंह पूर्व शोध निदेशक, विशिष्ट अतिथि डॉ अखिलेश निगम (आई पी एस)रहे संचालन रामकिशोर तिवारीं बाराबंकी ने किया इस पावन अवसर पर कवि प्रमोद द्विवेदी के माता श्रीमती मनोरमा द्विवेदी का सम्मान किया गया छंद शिरोमणि सम्मान से अशोक कुमार पांडेय अशोक को सम्मानित किया गया साहित्य गौरव सम्मान श्री जगमोहन नाथ कपूर 'सरस' को दिया गया गीतकार शिरोमणि सम्मान डा शिवभजन 'कमलेश' को दिया गया साहित्य भास्कर सम्मान से डॉ उमाशंकर शुक्ल 'शितिकंठ' को नवाजा गया विशिष्ट समाजसेवी सम्मान से श्रीमती सरोज शर्मा को नवाजा गया, युवा पीढ़ी से दैनिक राष्ट्रीय नवल टाइम्स के संपादक नवल किशोर त्रिपाठी को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाइस अवसर पर कवि अशोक झंझटी,शिवकिशोर तिवारीं खंजन, श्रीमती व्याख्या मिश्रा, प्रदीप महाजन, हरिमोहन बाजपेई, मंजुल मयंक, आयोजक अशोक शुक्ल अंजान,जी मौजूद रहे फैजुल्लागंज द्वितीय के सभासद जगलाल यादव,172 उत्तर विधान सभा के विधायक डॉ नीरज बोरा भाजपा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह जी भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, मण्डल अध्यक्ष राम सरन सिंह, पार्षद पति दीपक मिश्रा पार्षद टिंकू शुक्ल ,पार्षद रामकिशोर लोधी नैमिष शर्मा रामकिशोर प्रजापति कवि गौरव शुक्ला आदित्य गौड़, समेत हजारो लोग कवि सम्मेलन में उपस्थित नजर आए
प्रीतीनगर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होली मिलन समारोह
लखनऊ होली मिलन समारोह की धूम धाम इनदिनों जमकर कही भी देखी जा सकती है प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रीतीनगर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा प्रीतीनगर में एकता स्कूल के पास अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अशोक श्रीवास्तव रंग न की इस अवसर पर कई कवियों साहित्यकारों को सम्मानित किया गया जिसमें डॉ शिवमोहन सिंह पूर्व कुलपति अवध विश्विद्यालय, मुख्य अतिथि राम कठिन सिंह पूर्व शोध निदेशक, विशिष्ट अतिथि डॉ अखिलेश निगम (आई पी एस)रहे संचालन रामकिशोर तिवारीं बाराबंकी ने किया इस पावन अवसर पर कवि प्रमोद द्विवेदी के माता श्रीमती मनोरमा द्विवेदी का सम्मान किया गया छंद शिरोमणि सम्मान से अशोक कुमार पांडेय अशोक को सम्मानित किया गया साहित्य गौरव सम्मान श्री जगमोहन नाथ कपूर 'सरस' को दिया गया गीतकार शिरोमणि सम्मान डा शिवभजन 'कमलेश' को दिया गया साहित्य भास्कर सम्मान से डॉ उमाशंकर शुक्ल 'शितिकंठ' को नवाजा गया विशिष्ट समाजसेवी सम्मान से श्रीमती सरोज शर्मा को नवाजा गया, युवा पीढ़ी से दैनिक राष्ट्रीय नवल टाइम्स के संपादक नवल किशोर त्रिपाठी को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाइस अवसर पर कवि अशोक झंझटी,शिवकिशोर तिवारीं खंजन, श्रीमती व्याख्या मिश्रा, प्रदीप महाजन, हरिमोहन बाजपेई, मंजुल मयंक, आयोजक अशोक शुक्ल अंजान,जी मौजूद रहे फैजुल्लागंज द्वितीय के सभासद जगलाल यादव,172 उत्तर विधान सभा के विधायक डॉ नीरज बोरा भाजपा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह जी भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, मण्डल अध्यक्ष राम सरन सिंह, पार्षद पति दीपक मिश्रा पार्षद टिंकू शुक्ल ,पार्षद रामकिशोर लोधी नैमिष शर्मा रामकिशोर प्रजापति कवि गौरव शुक्ला आदित्य गौड़, समेत हजारो लोग कवि सम्मेलन में उपस्थित नजर आए
No comments