Breaking News

गोंडा पुलिस की बड़ी खबरें

                              HTN Live

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग-
जनपदीय पुलिस/ यातायात पुलिस गोण्डा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडीयों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 75 वाहनों से मु0- 13400 रू0 शमन शुल्क वसूल किया गया। शमन शुल्क को नियमानुसार राजकीय कोष में जमा कराया गया।



पैदल गश्त अभियानः-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गस्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चैराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चैराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके। अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते 290 भा0द0वि0/34 पुलिस अधिनियम में 50 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.03.2019 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कुल-26 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 410 लीटर कच्ची शराब मय उपकरण बरामद की गयी। कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है-

01. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
धनीराम गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी चैरहुआ थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब मय उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0-69/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

02. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
गिन्नी  लाल पुत्र मिठाई लाल नि0 अम्बरपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-113/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम, गुरू  देव पुत्र सरजू नि0 कटहर भुटैनी थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-114/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम, दूधनाथ  पुत्र सिम्बू नि0 महुवाडीह थाना  मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-115/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम, बजरंगी पुत्र श्यामू नि0 महुवाडीह थाना मनकापुर गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-116/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम व शिव कुमार पुत्र कुट्टूर नि0 रमईजोत थाना मनकापुर गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-117/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

03. थाना तरबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
प्यारी देवी पत्नी पंचम नि0 ठेकिया बादलपुर थाना  तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-65/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम, रंजीत पुत्र जोखू निवासी मैनीपुरवा मौजा कुसैला थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-67/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम व संजय उर्फ संजू पुत्र बेनिलाल निवासी मैनीपुरवा मौजा कुसैला थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-68/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

04. थाना धानेपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
राम किशोर पुत्र शंकर नि0 पूरे हाड़ा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-111/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम, राम हृदय पुत्र दुखहरन नि0 चुलिहारपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-112/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम, दुर्गेश पुत्र राज किशोर नि0 भादेनगर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-113/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम व आनन्द कुमार पुत्र मंगरे नि0 पूरे मुस्द्दी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-114/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

05. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
मोहन सोनकर पुत्र बच्चू सोनकर नि0 सोहनी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-93/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

06. थाना मोतीगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
रामप्रीत पुत्र स्व0 हीरा लाल नि0 दनौवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-65/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम व खुशीराम कोरी पुत्र राम चरन कोरी नि0 छोटकी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-66/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

07. थाना खोड़ारे द्वारा की गयी कार्यवाही-
साधूशरण पुत्र शिव लाल नि0 रघवापुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-50/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

08. थाना छपिया द्वारा की गयी कार्यवाही-
बेचू सोनकर पुत्र अनौते नि0 पलटीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-73/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम व सत्यनरायन  पुत्र कृष्ण नि0 पलटीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-74/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

09. थाना उमरीबेगमगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
समोखन पुत्र भजन नि0 सत्यनरायन पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-57/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम व रोशन पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी परासपट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-58/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
राजबली निषाद पुत्र बुधराम निषाद नि0 दुार्गगंज माझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 100 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0-84/19, धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-
राम दयाल पुत्र बच्चू लाल नि0 फरेन्दा विजयगढ़वा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0-74/19, धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व करताराम पुत्र इन्दर निवासी सेखोई थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-70/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

12. थाना करनैलगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
अजय कुमार पुत्र शिवनाथ चैधरी नि0 वासदेवपुर चन्देल थाना महानगर जनपद बिहार के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-123/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-
छोटकऊ पुत्र शिवदत्त नि0 ठडवरिया थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-58/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा जुआ खेलते 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार-
गोण्डा। शुक्रवार जनपद गोण्डा के थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तो- 01.इस्लाम पुत्र सत्तार 02. मो0 शकील पुत्र अहमद 03. जावेद पुत्र मुसीबत निवासीगण साईं टोला थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया गया।
हे0का0 अखिलेश सिंह ने बताया कि दिनांक 14.03.2019 को 16ः30 बजे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति साईं टोला कस्बा नवाबगंज में जुआ खेल रहे है कि उक्त सूचना पर मुखबीर की निशानदेही पर हे0का0 अखिलेश सिंह मय हमराह फोर्स के साथ उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के पास से 450/- रुपये व तास के पत्ते बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/19 धारा 13 सार्वजनिक अधि0 नियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

आम्र्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-

थाना करनैलगंज से अभियुक्त-
जनपद गोण्डा के थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा नाजायज नाकू के साथ अभियुक्त- 01. विजय प्रताप सिंह पुत्र रवीन्द्र बहादुर सिंह नि0 भभुवा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गस्त के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना करनैलगंज में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-124/19, धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।

थाना परसपुर से अभियुक्त-
जनपद गोण्डा के थाना परसपुर पुलिस द्वारा नाजायज नाकू के साथ अभियुक्त- 01. अवधेश कुमार तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी निवासी पूरे तिवारी मौजा रुदौली थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गस्त के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना परसपुर में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-70/19, धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।

थाना इटियाथोक से अभियुक्त-
जनपद गोण्डा के थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त- 01. चैतू पुत्र भोदू खटिक निवासी कुलवा गौसेनपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को गस्त के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद कर थाना इटियाथोक में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-75/19, धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।


शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल-22 व्यक्तियों को अन्र्तगत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

विवेचनाओं का निस्तारण-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल- 08 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।

बरामदगी-
01. 410 ली0 अवैध कच्ची शराब।
02. 02 अदद चाकू।
03. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।
04. 450/- रुपये व तास के पत्ते।



पुलिस मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद गोण्डा













सराहनीय प्रेस नोट जनपद गोण्डा दिनांक 15.03.2019

15,000/- का इनामी हत्यारोपी अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार-

गिरफ्तार अभियुक्त-
अलगू प्रसाद चैधरी उर्फ लिचड़ी पुत्र राजकुमार निवासी बडेरिया दरगाही थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹
01. 01 अदद आलाकत्ल बांका।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-53/19 धारा 302/307 भा0द0वि0 थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।

संक्षिप्त विवरण-🇭🇹🏵️🇭🇹🏵️🇭🇹🏵️🇭🇹🏵️🇭🇹🏵️🇭🇹🏵️
दिनांक 13.03.19 को जनपद गोण्डा के थाना खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम बड़ेरिया दरगाही में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या करने की घटना प्रकाश में आयी थी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना की जानकारी होते ही तत्काल मौके का निरीक्षण कर थाना प्रभारी खरगूपुर को हत्यारोपी अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर घटना के खुलासे हेतु निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उस पर 15,000/- रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के प्रयास के क्रम में आज थाना खरगूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी अभियुक्त अलगू प्रसाद चैधरी उर्फ लिचड़ी को कठौआ पुल बहराइच बोर्डर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बांका भी बरामद कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करतें हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी।
02. उ0नि0 विजय यादव।
03. का0 शशांक यादव।
04. का0 राजकमार चैहान।
05. का0 रोहित गिरी।
🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹

No comments