Breaking News

लखनऊ के थाना मडियाव अंतर्गत अपने को देश प्रेमी न्यूज़ चैनल का मालिक बताने वाला मनोज कश्यप लूट के मामले में हुआ गिरफ्तार

HTN Live


खुद को देश प्रेमी न्यूज़ चैनल का मालिक बताने वाला मनोज कश्यप अवैध वसूली वा टैक्सी स्टैंड की वसूली करने में महारत हासिल किया था आए दिन अवैध वसूली को लेकर पब्लिक इतना परेशान हो चुकी थी ठेले वालों को जीना मुश्किल कर रखा था आज शाम करीब 4:30 बजे मनोज कश्यप एक पत्रकार को ही  निशाना बना बैठा बताते चलें शंभू राम रावत को अक्सर अपने साथ काम करने को लेकर परेशान करता था शंभू लाल रावत ने बताया कि मैंने काम करने से उसके साथ इनकार किया तो उसने कई बार मुझे गाली गलौज वह मारपीट पर आमादा हो गया आज शंभू लाल रावत आज मड़ियांव पुल के नीचे क्रॉसिंग पार कर रहे थे तभी मनोज कश्यप वा एक अन्य साथी इनको देख गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी शंभू लाल रावत के जेब में रखे ₹1000 व मोबाइल छीन लिया जिस पर शंभू लाल रावत ने चिल्लाना चालू किया पब्लिक पब्लिक की मदद से मनोज कश्यप को पकड़ लिया लेकिन एक अन्य साथी भाग निकला मौके पर छिना हुआ रुपया 1000 हुआ मोबाइल फोन राहगीरों की मदद से मिल गया पब्लिक द्वारा मड़ियाव थाना लाया गया जहां उसके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है

No comments