बच्चे आज दर-दर रोड पर भटक रहे
HTN Live
प्रदेश का जाना माना बीबीडी कॉलेज जो बच्चों का भविष्य सुदृढ़ करता है
आज बीबीडी ने एक गांव का जीना दुश्वार कर दिया है पहले तो उसने गांव का 90 बीघा जमीन अपने कब्जे में किया उसके बाद मामला उस वक्त आश्चर्यजनक हो गया जब गांव वालों का नाले का पानी उसने बंद कर दिया।
अब उस गांव में हर तरफ त्राहि-त्राहि मचा हुआ है ना ही बच्चे विद्यालय में पढ़ने जा पा रहे हैं तो ना ही लोग बाग रोड से निकल कर अपना काम कर पा रहे हैं शासन और प्रशासन में जब इसकी जानकारी दी गई तो प्रशासन भी अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए पूरा मामला शाहपुर सिमरा गांव का है
नाले का पानी बन्द किया
जिस से सटे बीबीडी कॉलेज असल में यह बीबीडी कॉलेज ने गांव के सटे चकरोड और हड़प कर अपनी कई महलों की बिल्डिंग खड़ा कर दिया है और गांव वालों का नाले का पानी भी बंद कर दिया है पूरे गांव का नाले का पानी अब गांव में ही ठहरा हुआ है जिससे गांव में बड़ी बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है आए दिन गांव में लोग बीमार होने लगे हैं ।
बच्चों ने स्कुल जाना बन्द कर दिया
मामला इतना गंभीर है कि अब तो बच्चे गांव के विद्यालय में भी जाना बंद कर दिए हैं गांव का एकलौता विद्यालय जहां पर सैकड़ों की तादात में बच्चे जाग जाते हैं वह विद्यालय भी आज ठप हो गया है गांव के जितने गंदे पानी है वह वापस गांव में ही भर रहे हैं गांव का पानी जिस नाले से निकलता था बीबीडी ने उसी नाले को पाटकर अपनी आलीशान बिल्डिंग तान दिया है अब देखना यह होगा कि गांव को सरकार कब न्याय दिला पाती है ।
गांव के बच्चों का भविष्य अंधकारमय
गांव के बच्चों का भविष्य जो अंधकार में डूब रहा है उस भविष्य को उज्जवल करने में कितना सहयोग सरकार कर रही है जो बड़े-बड़े दावे करती है सरकार पड़ेगा लिखेगा तो बढ़ेगा इंडिया कहां गया यह सारे दावे गांव के बच्चे आज दर-दर रोड पर भटक रहे हैं तो वहीं प्रशासन हाथ पर हाथ रखे चुपचाप इस तमाशे का मजा ले रहे हैं यह जानकारी अनन्त राम ग्राम प्रधान सेमराम टियारी चिनहट लखनऊ ने दिया है
प्रदेश का जाना माना बीबीडी कॉलेज जो बच्चों का भविष्य सुदृढ़ करता है
आज बीबीडी ने एक गांव का जीना दुश्वार कर दिया है पहले तो उसने गांव का 90 बीघा जमीन अपने कब्जे में किया उसके बाद मामला उस वक्त आश्चर्यजनक हो गया जब गांव वालों का नाले का पानी उसने बंद कर दिया।
अब उस गांव में हर तरफ त्राहि-त्राहि मचा हुआ है ना ही बच्चे विद्यालय में पढ़ने जा पा रहे हैं तो ना ही लोग बाग रोड से निकल कर अपना काम कर पा रहे हैं शासन और प्रशासन में जब इसकी जानकारी दी गई तो प्रशासन भी अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए पूरा मामला शाहपुर सिमरा गांव का है
नाले का पानी बन्द किया
जिस से सटे बीबीडी कॉलेज असल में यह बीबीडी कॉलेज ने गांव के सटे चकरोड और हड़प कर अपनी कई महलों की बिल्डिंग खड़ा कर दिया है और गांव वालों का नाले का पानी भी बंद कर दिया है पूरे गांव का नाले का पानी अब गांव में ही ठहरा हुआ है जिससे गांव में बड़ी बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है आए दिन गांव में लोग बीमार होने लगे हैं ।
बच्चों ने स्कुल जाना बन्द कर दिया
मामला इतना गंभीर है कि अब तो बच्चे गांव के विद्यालय में भी जाना बंद कर दिए हैं गांव का एकलौता विद्यालय जहां पर सैकड़ों की तादात में बच्चे जाग जाते हैं वह विद्यालय भी आज ठप हो गया है गांव के जितने गंदे पानी है वह वापस गांव में ही भर रहे हैं गांव का पानी जिस नाले से निकलता था बीबीडी ने उसी नाले को पाटकर अपनी आलीशान बिल्डिंग तान दिया है अब देखना यह होगा कि गांव को सरकार कब न्याय दिला पाती है ।
गांव के बच्चों का भविष्य अंधकारमय
गांव के बच्चों का भविष्य जो अंधकार में डूब रहा है उस भविष्य को उज्जवल करने में कितना सहयोग सरकार कर रही है जो बड़े-बड़े दावे करती है सरकार पड़ेगा लिखेगा तो बढ़ेगा इंडिया कहां गया यह सारे दावे गांव के बच्चे आज दर-दर रोड पर भटक रहे हैं तो वहीं प्रशासन हाथ पर हाथ रखे चुपचाप इस तमाशे का मजा ले रहे हैं यह जानकारी अनन्त राम ग्राम प्रधान सेमराम टियारी चिनहट लखनऊ ने दिया है
No comments