Breaking News

महापौर ने निभाया वादा, चौपटिया में संदोहन देवी मंदिर निकट स्थित अपशिष्ट गृह में लगाया गया कॉम्पैक्टर

HTN Live

आज 01/02/2019 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना के साथ हुसैनाबाद, मौलाना कल्बे आबिद प्रथम, मनकामेश्वर मंदिर, लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्डों का दौरा किया।

*महापौर ने निभाया वादा, चौपटिया में संदोहन देवी मंदिर निकट स्थित अपशिष्ट गृह में लगाया गया कॉम्पैक्टर*

ज्ञात हो कि विगत दिनों जब महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एक कार्यक्रम में संदोहन देवी मंदिर प्रांगण में गयी थी तो स्थानीय नागरिकों ने वहां स्थित अपशिष्ट गृह की दुर्दशा के बारे में अवगत कराया था। महापौर ने जल्द ही वहां पर कॉम्पक्टर लगवाने का भरोसा दिया था जिसको आज उन्होंने पूरा कर दिया जिसपर नागरिकों ने महापौर का आभार प्रकट किया।

No comments