सपा बसपा गठबंधन के प्रभारी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने आटरिया मे होली मिलन समारोह के माध्यम से चुनावी विगुल बजाया
HTN Live
जाग्रत मिश्रा
सिधौली।सीतापुर।सपा बसपा गठबंधन के प्रभारी सी एल वर्मा ने आटरिया गांव मे होली मिलन समारोह के माध्यम से सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसने मे कोई कसर नही छोड़ी सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए भाजपा को जुमले बाजो की पार्टी से सावधान व सतर्क रहने की अपील की।
एक सप्ताह पूर्व इसी क्षेत्र के एक गांव मे होली मिलने के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के अन्तर्गत हुई कार्यवाही को भाजपा की साजिस बताया तथा इसका बदला भारी जीत दिलाकर भाजपा सांसद को हराकर लेने की अपील कार्यकर्ताओं से की।सपा के पूर्व विधायक मनीष रावत ने सपाइयो को आपसी भेदभाव को भूल कर एक जुटता दिखाने का आवाहन किया। पूर्व राज्य मंत्री कमलेश यादव ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा मर दर्जनो आरोप लगायें।
इस दौरान विकास राजवंशी, अमित सिह,राजेश शिद्दार्थ जिला महा सचिव बसपा, सी के यादव, नेकपाल भारती, पूर्व राज्यमंत्रीकमले यादव, ऊषारावत, ओ पी भारती, शिवप्रसाद, चंदिकाप्रसाद, नंद कुमार रावत, सतीसकस्यप,अमितमौर्य, सुनील रावत, अनिल गौतम,मुन्नूलाल,।पंकजयादव, प्रकाशयादव अंशूशर्मा, लाल जी भारती, खुशीरामपासी, प्यारेलाल,सहित सपा बसपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
जाग्रत मिश्रा
सिधौली।सीतापुर।सपा बसपा गठबंधन के प्रभारी सी एल वर्मा ने आटरिया गांव मे होली मिलन समारोह के माध्यम से सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसने मे कोई कसर नही छोड़ी सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए भाजपा को जुमले बाजो की पार्टी से सावधान व सतर्क रहने की अपील की।
एक सप्ताह पूर्व इसी क्षेत्र के एक गांव मे होली मिलने के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के अन्तर्गत हुई कार्यवाही को भाजपा की साजिस बताया तथा इसका बदला भारी जीत दिलाकर भाजपा सांसद को हराकर लेने की अपील कार्यकर्ताओं से की।सपा के पूर्व विधायक मनीष रावत ने सपाइयो को आपसी भेदभाव को भूल कर एक जुटता दिखाने का आवाहन किया। पूर्व राज्य मंत्री कमलेश यादव ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा मर दर्जनो आरोप लगायें।
इस दौरान विकास राजवंशी, अमित सिह,राजेश शिद्दार्थ जिला महा सचिव बसपा, सी के यादव, नेकपाल भारती, पूर्व राज्यमंत्रीकमले यादव, ऊषारावत, ओ पी भारती, शिवप्रसाद, चंदिकाप्रसाद, नंद कुमार रावत, सतीसकस्यप,अमितमौर्य, सुनील रावत, अनिल गौतम,मुन्नूलाल,।पंकजयादव, प्रकाशयादव अंशूशर्मा, लाल जी भारती, खुशीरामपासी, प्यारेलाल,सहित सपा बसपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
No comments