साइबर जालसाजों ने पांच के खाते से उड़ाये 1.83 लाख
HTN Live
अलीगंज, गाजीपुर, विभूतिखण्ड और मडिय़ांव थाने मेें रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ,14 मार्च।
जालसाजों ने पांच लोगों के खाते से 1.83 लाख रुपये पार कर दिये। इस मामले में पीडि़तों ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
अलीगंज के सेक्टर-ई निवासी अनीदापही लामेर सिंह का बचत खाता एचडीएफसी बैंक में है। उन्होंने बताया कि गो आइबीबो से फ्लाइट का टिकट बुक कराया, जो बाद में कैंसिल कर दिया गया। बुधवार को उनके पास एक कॉल आयी। फोनकर्ता ने रुपये वापस करने का झांसा देकर जानकारी हासिल की। उसके बाद जालसाज ने एचडीएफसी बैंक खाते से 99,995 रुपये पार कर दिये। बैंक में शिकायत करने के बाद श्री सिंह ने अलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं बीकेटी के कठवारा निवासी रामलखन गौतम का बचत खाता यूको बैंक शाखा में है। उनका कहना है कि बीते मंगलवार को उनके पास एक फोन आया। फोनकर्ता ने बैंककर्मी बनकर झांसा दिया और एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही। जालसाज ने दोबारा एटीएम चालू करने की बात कहकर एटीएम संबंधी जानकारी हासिल की और फिर खाते से छह बार में 50 हजार रुपये निकाले लिये। मैसेज देख रामलखन ने बैंक में जाकर पड़ताल की तो फर्जीवाड़े की बात सामने आयी। उन्होंने बीकेटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इसके अलावा गाजीपुर के हनुमंतनगर में प्रमिला परिवार के साथ रहती हैं। उनका बचत खाता एक्सिस बैंक में है। बीते मंगलवार को उनके पास एक फोन आया। फोनकर्ता ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर जानकारी हासिल की और फिर खाते से 8100 रुपये पार कर दिये। मैसेज देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। बुधवार को प्रमिला ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं श्रावस्ती जिले के गिलौला निवासी प्रियंका श्रीवास्तव गोमतीनगर के विनयखण्ड-3 में रहती हैं। उनका बचत खाता एचडीएफसी बैंक विभूतिखण्ड में है। जालसाजों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उनके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए। पीडि़ता ने विभूतिखण्ड थाने में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करायी है। इसके अलावा मडिय़ांव के सेक्टर-ए स्टेट बैंक कालोनी निवासी बुजुर्ग रामप्रकाश राय ने बताया कि कुछ समय पहले वह राम राम बैंक चौराहा स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर गये थे। वहां मौजूद स्टॉफ ने बताया कि सरवर डाउन है। रामप्रकाश ने मिनी स्टेटमेंट निकाला। जैसे ही वह जाने लगे तभी स्टॉफ ने दोबारा आवाज लगायी कि सर सर्वर आ गया है। उन्होंने दोबारा रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन रुपये नहीं निकला। कुछ देर बाद उनके खाते से 15 हजार रुपये कट गये। बैंक में शिकायत करने पर भी रुपये वापस नहीं आये तो उन्होंने बुधवार को मडिय़ांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।
No comments