डीजे पर डांस को लेकर हुई थी पेंटिंग कारीगर की हत्या
HTN Live
पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को दबोचा
घटना में प्रयोग की गयी बोतल, पटरा और बेल्ट बरामद
लखनऊ, 19 मार्च।
गोमतीनगर के ग्वारी गांव में पेंटिंग कारीगर की हत्या डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में की गयी थी। इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयोग बोतल, लकड़ी का पटरा और बेल्ट बरामद की है।
सीओ गोमतीनगर ने बताया कि 28 वर्षीय पेंटिंग कारीगर राजेश कुमार रावत की हत्या के मामले में छानबीन में इस बात का पता चला कि 13 मार्च को राजेश राजकुमार रावत की बारात में शामिल होने चिनहट के जुग्गौर गया था। इसके बाद वह गायब हो गया था। दो दिन के बाद राजेश का शव जुग्गौर गांव में ही एक खेत में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा हुआ। इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी। बारात में हुई वीडियो रिकार्डिंग को पुलिस ने जब खंगाला और लोगों से बातचीत की तो पता चला कि बारात में राजेश का कुछ लोगों से डीजे पर डांस को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उन लोगों का नाम पता किया तो जानकारी मिली कि राजेश का विवाद जुग्गौर गांव निवासी मोहित, अमित और अमरीश रावत से हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गयी तो तीनों ने राजेश की हत्या करने की बात कुबूल ली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास से हत्या में प्रयुक्त शीशे की बोतल, लकड़ी का पटरा और बेल्ट बरामद की। आरोपियों ने घटना के वक्त वह लोगा और राजेश शराब के नशे में डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान उन लोगों का विवाद हुआ था। इसके बाद फिर समारोह स्थल के बाहर आरोपियों का राजेश से कहासुनी हुई और आरोपी राजेश को पकड़ कर पास में ही एक खेत में घसीट कर ले गये और फिर उसकी हत्या कर दी।
No comments