Breaking News

निघासन पुलिस द्वारा एक बोलेरो गाड़ी से 30 पेटी(1350 पौवा) अवैध शराब व 77730 रु० नकद के साथ 4 अभियुक्तों

HTN Live

◆पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 14-03-19 को थाना निघासन पुलिस द्वारा एक बोलेरो गाड़ी से 30 पेटी(1350 पौवा) अवैध शराब व 77730 रु० नकद के साथ 4 अभियुक्तों कबीर पुत्र इम्तियाज, आलोक जायसवाल पुत्र ननकऊ प्रसाद, ओमप्रकाश जायसवाल पुत्र रामजीवन व हिमांशु पुत्र श्रीकृष्ण को गिरफ्तार किया गया।

No comments