डबल मर्डर केस में वाहवाही लूटने को पुलिस बना रही मनगढंत कहानी
HTN Live
महेवागंज निवासी मेरी बहन रेनू गुप्ता तथा उनके नौकर आरिफ की गत 9 मार्च को शाम 7:30 से 8 के मध्य हुई हत्या तथा लूट के संदर्भ में पुलिस ने वाहवाही लूटने तथा जल्द खुलासा करने के चक्कर में कारखाने के ही एक नौकर पप्पू को बिना बरामदगी के चालान करके भेजना पुलिसिया कार्यवाही को संदेह के घेरे में लाता है
*संदेह 1*- अकेले एक नौकर ने 30 मिनट में लूट तथा दो हत्याएं कैसे की
*संदेह 2*- यदि उसने अकेले दो की हत्या की तो स्थल पर संघर्ष के कोई निशान क्यों नहीं थे
*संदेह 3* यदि अकेले उसने दो हत्याएं की तो एक की लाश छुपाई तो दूसरे की खुली क्यों छोड़ी
*संदेह 4*- यदि पप्पू ने मर्डर व लूट की तो लूट की बरामदगी क्यों नहीं हुई
*संदेह 5*- यदि अकेले पप्पू ने दो की हत्याएं की तो उसके एक भी खरोंच क्यों नहीं आई और उसके कपड़ों और खून का एक भी निशान क्यों नहीं
*संदेह 6*- पप्पू के अनुसार उसने मेरी बहन रेनू की हत्या सर पर वार करके की तो पोस्टमार्टम में गाला दबाकर मृत्यु की बात सामने कैसे आई
*संदेह 7*- यदि मृत्य गाला दबाने से हुई तो हट्टी कट्टी मेरी बहन की अकेले पप्पू ने गाला दबाकर हत्या कैसे की
*बिना बरामदगी के खुलासा करना पुलिसिया कार्यवाही पर संदेह उत्पन्न करता है और यह परिवार के गले नहीं उतर रही है*
महेवागंज निवासी मेरी बहन रेनू गुप्ता तथा उनके नौकर आरिफ की गत 9 मार्च को शाम 7:30 से 8 के मध्य हुई हत्या तथा लूट के संदर्भ में पुलिस ने वाहवाही लूटने तथा जल्द खुलासा करने के चक्कर में कारखाने के ही एक नौकर पप्पू को बिना बरामदगी के चालान करके भेजना पुलिसिया कार्यवाही को संदेह के घेरे में लाता है
*संदेह 1*- अकेले एक नौकर ने 30 मिनट में लूट तथा दो हत्याएं कैसे की
*संदेह 2*- यदि उसने अकेले दो की हत्या की तो स्थल पर संघर्ष के कोई निशान क्यों नहीं थे
*संदेह 3* यदि अकेले उसने दो हत्याएं की तो एक की लाश छुपाई तो दूसरे की खुली क्यों छोड़ी
*संदेह 4*- यदि पप्पू ने मर्डर व लूट की तो लूट की बरामदगी क्यों नहीं हुई
*संदेह 5*- यदि अकेले पप्पू ने दो की हत्याएं की तो उसके एक भी खरोंच क्यों नहीं आई और उसके कपड़ों और खून का एक भी निशान क्यों नहीं
*संदेह 6*- पप्पू के अनुसार उसने मेरी बहन रेनू की हत्या सर पर वार करके की तो पोस्टमार्टम में गाला दबाकर मृत्यु की बात सामने कैसे आई
*संदेह 7*- यदि मृत्य गाला दबाने से हुई तो हट्टी कट्टी मेरी बहन की अकेले पप्पू ने गाला दबाकर हत्या कैसे की
*बिना बरामदगी के खुलासा करना पुलिसिया कार्यवाही पर संदेह उत्पन्न करता है और यह परिवार के गले नहीं उतर रही है*
No comments