Breaking News

शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराएं होली का पर्व- पुलिस अधीक्षक🇭🇹

HTN Live


आज दिनांक 14.03.19 को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री आरपी सिंह द्वारा थाना तरबगंज पर आगामी होली त्यौहार को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना तरबगंज पर सर्किल के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा होली के त्यौहार के संबंध में होने वाली अवैध शराब की बिक्री को पूरी तरह से रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए। होलिका दहन स्थलों,  पूर्व विवादित स्थलों व जुलूस के मार्गों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। शांति सुरक्षा समिति की बैठक करने, डिजिटल वालंटियर को सक्रिय करने व अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखने उनका तत्काल खंडन करने के निर्देश दिए। सांप्रदायिक व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गोष्ठी के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना तरबगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, अतिथि कक्ष, भोजनालय, आरक्षी बैरक व शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई के स्तर को और भी बेहतर करने के लिए प्रत्येक रविवार थाने के सभी कर्मचारियों को श्रम दान करने की सलाह दी।
गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री कृष्ण चंद्र सिंह, सर्किल तरबगंज के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, बीट उपनिरीक्षक व आरक्षीगण उपस्थित रहे।


No comments