पुलिस मुठभेड़ में 50,000/- रूपये का इनामिया कुख्यात हत्यारा/लुटेरा रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू अपने साथी लुटेरा नारायण यादव के साथ गिरफ्तार, पिस्टल , खोखा कारतूस,तमंचा-कारतूस व लूट की मोटर साईकिल बरामद
HTN Live
पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा ईनामिया/वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध श्री ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री मार्तण्ड प्रकाश सिंह की टीम को पुलिस मुठभेड़ में 50,000/- रूपये का इनामिया कुख्यात हत्यारा/लुटेरा रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू अपने साथी लुटेरा नारायण यादव के साथ गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुई है और उनके कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद तमंचा .15 बोर व 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस ,लूट की एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है ।*
विगत दिनों क्राइम ब्रान्च व दशाश्वमेघ पुलिस द्वारा राकेश अग्रहरी व रईश बनारसी हत्याकाण्ड की खुलासा किया गया था जिसमें रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू वांछित था। शहर के बड़े व्यापारियों को किट्टू द्वारा दी जा रही धमकियों को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम ब्रान्च को निर्देश दिये गये थे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिये गये निर्देशों के क्रम में क्राइम ब्रान्च प्रभारी विक्रम सिंह मय फोर्स ईनामिया/वांछित अपराधियों के तलाश में थानाध्यक्ष लोहता श्री राकेश कुमार सिंह के साथ लोहता कस्बे में रोहनिया तिराहे पर चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी बीच जरिए मुखबिर सुचना मिली की दो व्यक्ति दो पहिया गाड़ी से आ रहे है जिनके पास असलहे भी है जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, मुखबिर को साथ लेकर मस्तान बाबा मजार लोहता के पास पुलिस बल द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल के आते हुए दिखाई दिये मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि यही है उन दोनो व्यक्तियों को पकड़ने हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किये पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जाने से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस द्वारा अपने को बचाते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों में से गाड़ी चलाने वाला का नाम-पता पूछा गया तो अपना नाम रोशन गुप्ता व दुसरा व्यक्ति अपना नाम नारायण यादव बताया ।
*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1. रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबू पुत्र रामनिवास निवासी सी.के. 65/189 बड़ी पियरी थाना-चौक,वाराणसी ।
2. नारायण यादव उर्फ राज उर्फ राजा पुत्र बुलाकी यादव निवासी सी.के. 371 ए बड़ी पियरी थाना-चौक,वाराणसी ।
*विवरण पूछताछः-*
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा बताया गया साहब कि साहब हम लोग सनी सिंह गैंग के लिए हत्या, फिरौती, लूट, छिनैती का काम करते थे । सनी सिंह के इनकांउटर के बाद हमलोगों ने अपने गैंग बना लिया था, मेरे साथ-साथ अभिषेक सिंह हनी, अशोक यादव, रामबाबू यादव, शिवा बिंद, मनीष सिंह सोनू भी गैंग में शामिल है। हम लोग बनारस से डाक्टरों , व्यापारियों /नेताओं से जान से मारने की धमकी देकर फिरौती वसुलते है । दशाश्वमेघ के कपड़ा व्यवासायी गोपाल यादव की हत्या कर पहली बार अपनी दहशत फैलाई थी फिरौती की रकम न मिलने पर शहर के कृण्णा ज्वेलर्स के मुंशी की हत्या कर दिया था । हमारे गैंग लीडर अजय-विजय के कहने पर शहर के बड़े व्यवसायी की हत्या कर पंजाब भाग गये थे ,लौट कर मै अपने साथियों के साथ मिलकर गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली में कई हत्या किये थे । सन् 2017 में पुलिस ने पकड़ लिया था दो साल जेल में रहा जेल से भी कई बार हमलोगों ने बड़े व्यवसायियों से पैसा मांगकर रंगदारी वसुल किया है । अभी हाल में ही रईस बनारसी व राकेश अग्रहरी के बीच जो गैंगवार हुआ था उसमें मै और अमन मलिक और शाहरूख भी शामिल थे। जिसमें पुलिस के डर से अमन मलिक कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया जबकि शाहरूख को आपलोगों द्वारा गिरफ्तार किया गया था हम लोगों ने गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर, बनारस ,आजमगढ़ आदि जनपदों में कई जगह लूट/छिनैती के घटनाओं का अंजाम दिये है । रोहित सिंह सनी , मनीष सिंह सोनू और रईस बनारसी के साथ मिलकर कई भाड़े पर हत्या भी किया है । आज भी हम लोग डी.एल.डब्लू में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि आप लोग सामने पड़ गये , अपने को घिरा देख गोली चलाकर भागने का प्रयास किया हम लोग मोटर साईकिल सहित फिसल कर गिर गये और आप लोगो ने पकड़ लिया ।
पकड़ा गया अपराधी का गैंग संख्या –आई.डी.-30 अंतर-जनपदीय गैंग पंजीकृत है ।
*विवरण बरामदगीः-*
7. 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर ।
8. 01 अदद तमंचा .15 बोर व 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस ।
9. लूट की एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा ।
10. 02 अदद मोबाइल फोन ।
*आपराधिक इतिहासः-*
*रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबू *-
13. मु.अ.सं.-846/12 धारा-302/394/34/120बी/411भादवि थाना-सैदपुर,जनपद-गाजीपुर ।
14. मु.अ.सं.-447/12 धारा- 147/148/149/307/411 भादवि थाना-सैदपुर,जनपद-गाजीपुर ।
15. मु.अ.सं.-711/12 धारा-396/412/120बी भादवि थाना-सादात ,जनपद- गाजीपुर ।
16. मु.अ.सं.-735/12 धारा-302 भादवि थाना-करण्डा,जनपद-गाजीपुर ।
17. मु.अ.सं.-260/12 धारा-302 /120 बी/34 भादवि थाना- कैंट,जनपद-वाराणसी ।
18. मु.अ.सं.-492/13 धारा-394/411 भादवि थाना- सिगरा, जनपद-वाराणसी ।
19. मु.अ.सं.-355/13 धारा-392/411 भादवि थाना- फूलपुर, जनपद-वाराणसी ।
20. मु.अ.सं.-14/18 धारा-302/394/411/120बी भादवि थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
21. मु.अ.सं.-34/17 धारा-307 भादवि थाना- सिगरा, जनपद-वाराणसी ।
22. मु.अ.सं.-35/14 धारा-3/4 आर्म्स एक्ट थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
23. मु.अ.सं.-14/14 धारा-379/411 भादवि थाना- कैंट, जनपद-वाराणसी ।
24. मु.अ.सं.-18/14 धारा-307 भादवि थाना- भेलूपुर, जनपद-वाराणसी ।
25. मु.अ.सं.- 71/14 धारा-3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना- भेलूपुर, जनपद-वाराणसी ।
26. मु.अ.सं.- 268/17 धारा-386 भादवि थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
27. मु.अ.सं.- 237/17 धारा-302/120बी थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
28. मु.अ.सं.- 570/17 धारा-3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना- शिवपुर, जनपद-वाराणसी ।
29. मु.अ.सं.- 113/18 धारा-302/120बी/304/34 भादवि थाना- दशाश्वमेघ, जनपद-वाराणसी ।
30. मु.अ.सं.- 463/17 धारा-307/34 भादवि थाना- शिवपुर, जनपद-वाराणसी ।
31. मु.अ.सं.- 74/19 धारा-307/34 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
32. मु.अ.सं.- 75/19 धारा-41/411 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
33. मु.अ.सं.- 76/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
*नारायण यादव उर्फ राज उर्फ राजा-*
1. मु.अ.सं.-208/11 धारा-307 भादवि थाना-चेतगंज,जनपद-वाराणसी ।
2. मु.अ.सं.-209/11 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-चेतगंज, जनपद-वाराणसी ।
3. मु.अ.सं.-210/11 धारा-41/411 भादवि थाना-चेतगंज, जनपद-वाराणसी ।
4. मु.अ.सं.-145/10 धारा-307 भादवि थाना- चेतगंज, जनपद-वाराणसी ।
5. मु.अ.सं.-146/10 धारा-419/420/471 भादवि थाना-चेतगंज,जनपद-वाराणसी ।
6. मु.अ.सं.-147/10 धारा-41/411 भादवि थाना-चेतगंज,जनपद-वाराणसी ।
7. मु.अ.सं.-148/10 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-चेतगंज,जनपद-वाराणसी ।
8. मु.अ.सं.- 62/17 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
9. मु.अ.सं.- 63/17 धारा-8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
10. मु.अ.सं.- 64/17 धारा-41/411/414/467/471 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
11. मु.अ.सं.- 382/17 धारा-307 भादवि थाना- शिवपुर, जनपद-वाराणसी ।
12. मु.अ.सं.- 384/17 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- शिवपुर, जनपद-वाराणसी ।
13. मु.अ.सं.- 57/10 धारा-394 भादवि थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
14. मु.अ.सं.- 74/19 धारा-307/34 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
15. मु.अ.सं.- 75/19 धारा-41/411 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
16. मु.अ.सं.- 77/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
क्राइम ब्रान्च, वाराणसी
श्री विक्रम सिंह (प्रभारी क्राइम ब्रान्च)
उ.नि. श्री प्रदीप यादव, हे.का. पुन्देव सिंह, हे.का. सुमन्त सिंह, हे.का. रामभवन यादव, हे.का. सुरेन्द्र मौर्य, हे.का. घनश्याम वर्मा, हे.का. श्याम लाल गुप्ता, का. रामबाबू, का. चन्द्रसेन सिंह, का. कुलदीप सिंह, का.चा. सुनील राय ।
थाना लोहता, वाराणसी उ.नि. राकेश सिंह(थानाध्यक्ष),
उ.नि. अक्षय कुमार सिंह, उ.नि. विजयकान्त यादव, उ.नि. ललित कुमार पाण्डेय, हे.का. राकेश सिंह पटेल, का.रविश कुमार सिंह, का. मुकेश गौड़, का. चा. मैनेजर चौहान ।
प्रभारी निरीक्षक
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा ईनामिया/वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध श्री ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री मार्तण्ड प्रकाश सिंह की टीम को पुलिस मुठभेड़ में 50,000/- रूपये का इनामिया कुख्यात हत्यारा/लुटेरा रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू अपने साथी लुटेरा नारायण यादव के साथ गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुई है और उनके कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद तमंचा .15 बोर व 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस ,लूट की एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है ।*
विगत दिनों क्राइम ब्रान्च व दशाश्वमेघ पुलिस द्वारा राकेश अग्रहरी व रईश बनारसी हत्याकाण्ड की खुलासा किया गया था जिसमें रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू वांछित था। शहर के बड़े व्यापारियों को किट्टू द्वारा दी जा रही धमकियों को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम ब्रान्च को निर्देश दिये गये थे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिये गये निर्देशों के क्रम में क्राइम ब्रान्च प्रभारी विक्रम सिंह मय फोर्स ईनामिया/वांछित अपराधियों के तलाश में थानाध्यक्ष लोहता श्री राकेश कुमार सिंह के साथ लोहता कस्बे में रोहनिया तिराहे पर चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी बीच जरिए मुखबिर सुचना मिली की दो व्यक्ति दो पहिया गाड़ी से आ रहे है जिनके पास असलहे भी है जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, मुखबिर को साथ लेकर मस्तान बाबा मजार लोहता के पास पुलिस बल द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल के आते हुए दिखाई दिये मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि यही है उन दोनो व्यक्तियों को पकड़ने हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किये पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जाने से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस द्वारा अपने को बचाते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों में से गाड़ी चलाने वाला का नाम-पता पूछा गया तो अपना नाम रोशन गुप्ता व दुसरा व्यक्ति अपना नाम नारायण यादव बताया ।
*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1. रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबू पुत्र रामनिवास निवासी सी.के. 65/189 बड़ी पियरी थाना-चौक,वाराणसी ।
2. नारायण यादव उर्फ राज उर्फ राजा पुत्र बुलाकी यादव निवासी सी.के. 371 ए बड़ी पियरी थाना-चौक,वाराणसी ।
*विवरण पूछताछः-*
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा बताया गया साहब कि साहब हम लोग सनी सिंह गैंग के लिए हत्या, फिरौती, लूट, छिनैती का काम करते थे । सनी सिंह के इनकांउटर के बाद हमलोगों ने अपने गैंग बना लिया था, मेरे साथ-साथ अभिषेक सिंह हनी, अशोक यादव, रामबाबू यादव, शिवा बिंद, मनीष सिंह सोनू भी गैंग में शामिल है। हम लोग बनारस से डाक्टरों , व्यापारियों /नेताओं से जान से मारने की धमकी देकर फिरौती वसुलते है । दशाश्वमेघ के कपड़ा व्यवासायी गोपाल यादव की हत्या कर पहली बार अपनी दहशत फैलाई थी फिरौती की रकम न मिलने पर शहर के कृण्णा ज्वेलर्स के मुंशी की हत्या कर दिया था । हमारे गैंग लीडर अजय-विजय के कहने पर शहर के बड़े व्यवसायी की हत्या कर पंजाब भाग गये थे ,लौट कर मै अपने साथियों के साथ मिलकर गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली में कई हत्या किये थे । सन् 2017 में पुलिस ने पकड़ लिया था दो साल जेल में रहा जेल से भी कई बार हमलोगों ने बड़े व्यवसायियों से पैसा मांगकर रंगदारी वसुल किया है । अभी हाल में ही रईस बनारसी व राकेश अग्रहरी के बीच जो गैंगवार हुआ था उसमें मै और अमन मलिक और शाहरूख भी शामिल थे। जिसमें पुलिस के डर से अमन मलिक कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया जबकि शाहरूख को आपलोगों द्वारा गिरफ्तार किया गया था हम लोगों ने गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर, बनारस ,आजमगढ़ आदि जनपदों में कई जगह लूट/छिनैती के घटनाओं का अंजाम दिये है । रोहित सिंह सनी , मनीष सिंह सोनू और रईस बनारसी के साथ मिलकर कई भाड़े पर हत्या भी किया है । आज भी हम लोग डी.एल.डब्लू में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि आप लोग सामने पड़ गये , अपने को घिरा देख गोली चलाकर भागने का प्रयास किया हम लोग मोटर साईकिल सहित फिसल कर गिर गये और आप लोगो ने पकड़ लिया ।
पकड़ा गया अपराधी का गैंग संख्या –आई.डी.-30 अंतर-जनपदीय गैंग पंजीकृत है ।
*विवरण बरामदगीः-*
7. 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर ।
8. 01 अदद तमंचा .15 बोर व 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस ।
9. लूट की एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा ।
10. 02 अदद मोबाइल फोन ।
*आपराधिक इतिहासः-*
*रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबू *-
13. मु.अ.सं.-846/12 धारा-302/394/34/120बी/411भादवि थाना-सैदपुर,जनपद-गाजीपुर ।
14. मु.अ.सं.-447/12 धारा- 147/148/149/307/411 भादवि थाना-सैदपुर,जनपद-गाजीपुर ।
15. मु.अ.सं.-711/12 धारा-396/412/120बी भादवि थाना-सादात ,जनपद- गाजीपुर ।
16. मु.अ.सं.-735/12 धारा-302 भादवि थाना-करण्डा,जनपद-गाजीपुर ।
17. मु.अ.सं.-260/12 धारा-302 /120 बी/34 भादवि थाना- कैंट,जनपद-वाराणसी ।
18. मु.अ.सं.-492/13 धारा-394/411 भादवि थाना- सिगरा, जनपद-वाराणसी ।
19. मु.अ.सं.-355/13 धारा-392/411 भादवि थाना- फूलपुर, जनपद-वाराणसी ।
20. मु.अ.सं.-14/18 धारा-302/394/411/120बी भादवि थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
21. मु.अ.सं.-34/17 धारा-307 भादवि थाना- सिगरा, जनपद-वाराणसी ।
22. मु.अ.सं.-35/14 धारा-3/4 आर्म्स एक्ट थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
23. मु.अ.सं.-14/14 धारा-379/411 भादवि थाना- कैंट, जनपद-वाराणसी ।
24. मु.अ.सं.-18/14 धारा-307 भादवि थाना- भेलूपुर, जनपद-वाराणसी ।
25. मु.अ.सं.- 71/14 धारा-3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना- भेलूपुर, जनपद-वाराणसी ।
26. मु.अ.सं.- 268/17 धारा-386 भादवि थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
27. मु.अ.सं.- 237/17 धारा-302/120बी थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
28. मु.अ.सं.- 570/17 धारा-3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना- शिवपुर, जनपद-वाराणसी ।
29. मु.अ.सं.- 113/18 धारा-302/120बी/304/34 भादवि थाना- दशाश्वमेघ, जनपद-वाराणसी ।
30. मु.अ.सं.- 463/17 धारा-307/34 भादवि थाना- शिवपुर, जनपद-वाराणसी ।
31. मु.अ.सं.- 74/19 धारा-307/34 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
32. मु.अ.सं.- 75/19 धारा-41/411 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
33. मु.अ.सं.- 76/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
*नारायण यादव उर्फ राज उर्फ राजा-*
1. मु.अ.सं.-208/11 धारा-307 भादवि थाना-चेतगंज,जनपद-वाराणसी ।
2. मु.अ.सं.-209/11 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-चेतगंज, जनपद-वाराणसी ।
3. मु.अ.सं.-210/11 धारा-41/411 भादवि थाना-चेतगंज, जनपद-वाराणसी ।
4. मु.अ.सं.-145/10 धारा-307 भादवि थाना- चेतगंज, जनपद-वाराणसी ।
5. मु.अ.सं.-146/10 धारा-419/420/471 भादवि थाना-चेतगंज,जनपद-वाराणसी ।
6. मु.अ.सं.-147/10 धारा-41/411 भादवि थाना-चेतगंज,जनपद-वाराणसी ।
7. मु.अ.सं.-148/10 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-चेतगंज,जनपद-वाराणसी ।
8. मु.अ.सं.- 62/17 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
9. मु.अ.सं.- 63/17 धारा-8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
10. मु.अ.सं.- 64/17 धारा-41/411/414/467/471 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
11. मु.अ.सं.- 382/17 धारा-307 भादवि थाना- शिवपुर, जनपद-वाराणसी ।
12. मु.अ.सं.- 384/17 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- शिवपुर, जनपद-वाराणसी ।
13. मु.अ.सं.- 57/10 धारा-394 भादवि थाना- चौक, जनपद-वाराणसी ।
14. मु.अ.सं.- 74/19 धारा-307/34 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
15. मु.अ.सं.- 75/19 धारा-41/411 भादवि थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
16. मु.अ.सं.- 77/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- लोहता, जनपद-वाराणसी ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
क्राइम ब्रान्च, वाराणसी
श्री विक्रम सिंह (प्रभारी क्राइम ब्रान्च)
उ.नि. श्री प्रदीप यादव, हे.का. पुन्देव सिंह, हे.का. सुमन्त सिंह, हे.का. रामभवन यादव, हे.का. सुरेन्द्र मौर्य, हे.का. घनश्याम वर्मा, हे.का. श्याम लाल गुप्ता, का. रामबाबू, का. चन्द्रसेन सिंह, का. कुलदीप सिंह, का.चा. सुनील राय ।
थाना लोहता, वाराणसी उ.नि. राकेश सिंह(थानाध्यक्ष),
उ.नि. अक्षय कुमार सिंह, उ.नि. विजयकान्त यादव, उ.नि. ललित कुमार पाण्डेय, हे.का. राकेश सिंह पटेल, का.रविश कुमार सिंह, का. मुकेश गौड़, का. चा. मैनेजर चौहान ।
प्रभारी निरीक्षक
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी।
No comments