Breaking News

ग्राहक बन सर्राफ की दुकान में चोरी

HTN Live


सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई घटना
पीजीआई इलाके की है घटना
लखनऊ,16 फरवरी।
पीजीआई इलाके में ग्राहक बन दो महिला सहित तीन लोग एक सर्राफ की दुकान से 12 ग्राम वजन की सोने की चेन गायब कर ले गये। चोरी की इस घटना को पता उस वक्त हुआ जब चेन बनने वाला ग्राहक चेन लेने पहुंचा। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो चोरी की घटना कैमरे में रिकार्ड दिखी। दुकान मालिक की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
पीजीआई के तेलीबाग इलाके में राजेश कुमार सोनी अपने परिवार संग रहते हैं। उनका उयद भानू काम्प्लेक्स में बैसवारा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। राजेश कुमार का कहना है कि 8 फरवरी की दोपहर दो महिलाएं और एक पुरुष उनकी दुकान आये थे। उन लोगों ने दुकान में कुछ जेवरात खरीदने के लिए देखे थे। इस बीच उन लोगों ने जेवर देखने के लिए दौरान एक डिब्बे मेें रखी 12 ग्राम सोने की चेन गायब कर दी और बिना कुछ खरीदे ही वहां से चले गये। दुकान से चेन चोरी की भनक किसी को नहीं लग पायी। 12 फरवरी को चोरी हुई चेन बनवाने वाला ग्राहक पहुंचा और चेन मांगी तो डिब्बा खोलने पर चेन गायब मिली। इसके बाद दुकान मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो दोनों महिलाएं और उसके साथ मौजूद पुरुष चेन चोरी करते दिखे। इसके बाद दुकानदार ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्राफ से तहरीर ले ली। शुक्रवार को छानबीन के बाद पीजीआई पुलिस ने इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। 

No comments