प्लाट के नाम पर महिला से ऐंठे गये तीन लाख रुपये लेकर प्रापर्टी डीलर ने नहीं की रजिस्ट्री
HTN Live
रुपये वापस मांगने पर थमा दिया चेक हुआ बाउंस
ठाकुरगंज पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
लखनऊ,16 फरवरी।
ठाकुरगंज इलाके में रहने वाली एक गरीब महिला को प्लाट दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये प्रापर्टी डीलर ने ऐंठ लिये। इसके बाद आरोपी ने महिला के प्लाट को किसी और के हाथ बेच दिया। महिला ने जब प्रापर्टी डीलर से अपने रुपये वापस मांगे तो प्रापर्टी डीलर ने उसको चेक थमा दिया जो बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपी ने पीडि़त महिला को धमकी भी दी। पीडि़त महिला ने इस ठाकुरगंज थाने में प्रापर्टी डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
ठाकुरगंज के बरौरा हुसैनबाड़ी में मेराज उर्फ मेसर जहां अपने परिवार संग रहती हैं। उनका कहना है कि कुछ वक्त पहले उन्होंने दसहरी गांव में एक प्लाट प्रापर्टी डीलर इम्तियाज अली से खरीदने की बात तय की थी। प्रापर्टी डीलर ने 3 लाख रुपये मेें प्लाट दिलाने की बात कही थी। महिला ने किसी तरह प्रापर्टी डीलर को ढाई लाख रुपये दिये। इसके बदले प्रापर्टी डीलर ने उसको एक रसीद भी दी। कुछ वक्त के बाद महिला ने 50 हजार रुपये की व्यवस्था कर प्रापर्टी डीलर को बाकी 50 हजार रुपये भी दे दिये। इसके बाद महिला ने प्रापर्टी डीलर से प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम करने के लिए कही तो प्रापर्टी डीलर टाल -मटोल करने लगा। आरोप है कि इस बीच प्रापर्टी डीलर ने उक्त प्लाट किसी और के हाथ बेच दिया। पीडि़त महिला को जब इस बात का पता चला तो उसने प्रापटी डीलर से अपने रुपये वापस मांगे। इस पर प्रापर्टी डीलर ने महिला को एक चेक थमा दिया। महिला ने जब चेक को बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। इसके बाद पीडि़ता ने प्रापर्टी डीलर से अपने रुपये मांगे तो प्रापर्टी डीलर ने रुपये वापस करने से इनकार करते हुए महिला को धमकाया। फिलहाल इस मामले में अब पीडि़त मेराज उर्फ मेसर जहां की शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने प्रापर्टी डीलर इम्तियाज अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
No comments