Breaking News

तांत्रिक बन महिला से टप्पेबाजी

HTN Live
हिन्दू अमन मिश्रा रिपोर्ट

मंगलसूत्र और 10 हजार रुपये लेकर टप्पेबाज फरार
आलमबाग पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

लखनऊ, 24 फरवरी।
आलमबाग इलाके में तंत्रमंत्र के जाल में फंसाकर टप्पेबाज एक महिला से मंगलसूत्र और 10 हजार रुपये लेकर गायब हो गया। टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला ने इस संबंध में आलमबाग कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है।
मानकनगर के तेजीखेड़ा इलाके मेें सूरजमुखी अपने परिवार संग रहती हैं। उनका कहना है कि चंद रोज पहले वह चारबाग से आलमबाग आटो से आ रही थीं। आलमबाग चौराहे पर उतरने पर उनको एक व्यक्ति ने रोक लिया। आरोपी ने खुद को हरिद्वार का रहने वाला तांत्रिक बताया। इसके बाद उसने सूरजमुखी को  तंत्रमंत्र की बातों में उलझाकर मंगलसूत्र और 10 हजार रुपये ऐंठ लिये। मंगलसूत्र और रुपये हासिल करने के बाद आरोपी टप्पेबाज वहां से गायब हो गया। टप्पेबाज के गायब होने के बाद सूरजमुखी ने उसको इधर-उधर काफी तलाशा पर कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टप्पेबाज की तलाश की पर कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद आलमबाग पुलिस ने इस मामले में सूरजमुखी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

No comments