Breaking News

12वीं के छात्र ने रचा अपने अपहरण का नाटक बाइक छोड़ खुद हुआ था गायब

HTN Live

हिन्दू अमन मिश्रा रिपोर्ट

दोस्त और एक रिश्तेदार को बतायी थी अपहरण की बात
देर रात बाराबंकी के हैदरगढ़ से बरामद किया गया छात्र
परिवार वालों को परेशान करना था मकसद

लखनऊ, 24 फरवरी।
पढ़ाई के लिए डांटे गये 12वीं के एक छात्र ने परिवार को परेशान करने की नियत से अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और आलमबाग के नटखेड़ा इलाके में बाइक छोड़कर गायब हो गया। इसके बाद उसने अपने दोस्त और एक रिश्तेदार को अपने अपहरण की सूचना दी। दोस्त ने फौरन खबर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। छात्र के अपहरण के बाद हरकत में आ गयी आलमबाग पुलिस ने सर्विलांस की मदद से देर रात गायब हुए छात्र को बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके से बरामद किया। पूछताछ की गयी तो उसकी झूठी कहानी पता चली। अब पुलिस ने उसको शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया। 
इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि कृष्णानगर के नंदनगर निवासी विशाल रावत अपने परिवार संग रहता है। विशाल 12वीं का छात्र है। बताया जाता है कि शनिवार की रात विशाल बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह गायब हो गया। विशाल ने अपने साथी मानकनगर निवासी विकास पाण्डेय और एक रिश्तेदार को फोन कर जानकारी दी कि आलमबाग इलाके से एक कार सवार कुछ लोगों ने उसको अगवा कर लिया है। विकास ने फौरन सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। छात्र के अपहरण की खबर के बाद पुलिस के होश उड़ गये। पुलिस ने विशाल रावत की बाइक नटखेड़ा इलाके से लावारिस हालत में बरामद की। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गायब विशाल की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की तो उसकी लोकेशन बाराबंकी जनपद में मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम फौरन बाराबंकी भेजी गयी। कुछ घंटे बाद  विशाल ने  अपने दोस्त को फोन कर बताया कि उसको कुछ पुलिस वालों ने अगवा किया था और उसका इंकाउंटर करना चाह रहे थे पर वह किसी तरह उनके चंगुल से बच निकला। इसके बाद पुलिस देर लोकेशन की मदद से विशाल को हैदरगढ़ जनपद से पकड़ा। 

पूछताछ में झूठ  सामने आया

इसके बाद आलमबाग पुलिस ने विशाल रावत से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। कुछ देर के बाद विशाल ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने की बात पुलिस को बतायी। उसने बताया कि दो दिन पहले परिवार वालों ने उसको पढ़ाई के लिए डांटा था। बस इसके बाद वह परिवार वालों को परेशान करना चाहता था। इसी के चलते उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। विशाल का झूठ सामने आने के बाद पुलिस ने उसको शांतिभंग के मामले में जेल भेज दिया। 

सूचनाकर्ता पर भी की गयी कार्रवाई

12 वीं के छात्र विशाल के गायब होने के बाद पुलिस ने उसके अपहरण की सूचना देने वाले उसके दोस्त विकास पाण्डेय के खिलाफ भी शांतिभंग की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि विकास लॉ का छात्र है। उसने जिस तरह पुलिस के साथ व्यवहार किया वह गलत था और इसी के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई की

No comments