Breaking News

भूतपूर्व सैनिक की दुकान से 40 हजार रुपये चोरी आशियाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

HTN Live

अंकुर दीक्षित ब्यूरो प्रमुख आपराध
लखनऊ, 24 फरवरी।
आशियाना इलाके में चोरों ने एक भूतपूर्व सैनिक की दुकान पर धावा बोला और वहां से 40 हजार रुपये चोरी कर ले गये। पीडि़त ने अब इस संबंध में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। 
आशियाना के सेक्टर एम इलाके में श्रवण कुमार कुशवाहा अपने परिवार संग रहते हैं। श्रवण कुमार भूतपूर्व सैनिक हैं। उन्होंने अपने घर में सैनिक जनरल स्टोर के नाम से दुकान खोल रही है। बताया जाता है कि 22 फरवरी की रात रोज की तरह उन्होंने अपनी दुकान बंद की थी। देर रात चोरों ने उनकी दुकान पर धावा बोला और ताला तोड़कर अंदर घुस गये। चोर दुकान में रखे 40 हजार रुपये चोरी कर ले गये। शनिवार की सुबह श्रवण कुमार को दुकान में चोरी का पता चला तो उन्होंने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने छानबीन के बाद श्रवण कुमार की शिकायत पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।   

No comments