पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक कमेंट करना छात्र को पड़ा भारी हुसैनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किया गिरफ्तार
HTN Live
के के सी कालेज प्रशासन ने भी छात्र को किया निष्काशित
आरोपी केकेसी में बीए प्रथम वर्ष का है छात्र
लखनऊ,16 फरवरी।
वाट्सअप पर पुलवामा हमले को लेकर आपित्तजनक टिप्पणी करना केकेसी के एक छात्र को महंगा पड़ा गया। छात्र के किये गये आपत्तिजनक कमेंट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए वैसे ही हुसैनगंज पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। वहीं कालेज प्रशासन ने भी छात्र को कालेज से निष्काशित कर दिया है।
इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि कृष्णानगर इलाके में रज्जब खान अपने परिवार संग रहता है। वह केकेसी में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। बताया जाता है कि रज्जब ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुई आत्मघाती हमले को लेकर वाट्सअप पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट किये। रज्जब के आपत्तिजनक कमेंट को शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। इसके बाद इसकी भनक पुलिस को भी लगी। आनन-फानन में हुसैनगंज पुलिस को इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया गया। हुसैनगंज पुलिस ने छानबीन के बाद कुछ ही घंटे में छात्र रज्जब को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि रज्जब के खिलाफ 153ए और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि रज्जब के सामान्य परिवार से है। उसके पिता का पीओपी का काम है। केकेसी के छात्र रज्जब के इस कृत की भनक जैसे ही कालेज प्रशासन को लगी, वैसे ही कालेज प्रशासन ने भी उसके खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए उसको कालेज से निष्कासित कर दिया।
No comments