Breaking News

सरकारी विभाग में युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे रुपये रुपये वापस मांगने पर पीडि़त को दी धमकी

HTN Live
अनुमूदित मिश्रा रिपोर्ट
धार्मिक गुरु का भाई बन जालसाज ने की 5.50 लाख की ठगी
चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
लखनऊ, 24 फरवरी।
सरकारी विभाग में सुरक्षाकर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने 5.50 लाख रुपये की ठगी का अंजाम दिया। आरोपी जालसाज ने खुद को एक धार्मिक गुरु का भाई बताकर ठगी की। नौकरी न मिलने पर पीडि़त ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो उसको धमकी दी गयी। अब पीडि़त ने इस संबंध में चौक कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
सआदतगंज के वजीरबाग इलाके में आसिफ चौधरी अपने परिवार संग रहता है। आसिफ का कहना है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात चौक के फिरंगी महली इलाके में रहने वाले जैन नाम के एक व्यक्ति से हुई। जैन ने खुद को एक धार्मिक गुरु का भाई बताया और शासन और प्रशासन में अपनी ऊंची पहुंच की बात बतायी। जैन ने आसिफ को किसी सरकारी विभाग में सुरक्षाकर्मी की नौकरी दिलाने की बात कही। जैन ने नौकरी दिलाने के एवज में 5.50 लाख रुपये की मांग की। जैन की बातों में आकर आसिफ ने जैन को 5.50 लाख रुपये दे दिये। रुपये देने के बाद आसिफ को नौकरी नहीं मिली। समय गुजरने के बाद जब आसिफ को नौकरी नहीं मिली तो उसने जैन से अपने रुपये वापस मांगे। आसिफ का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर जैन ने उसको जान से मारने की धमकी और झूठे मामले में फंसाने की बात कही। पीडि़त का आरोप है कि अब आरोपी ने उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया। अपने साथ हुई इस ठगी के संबंध में चौक पुलिस से शिकायत की है। आसिफ की शिकायत पर चौक पुलिस ने जैन के खिलाफ अमानत में खयानत और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

No comments