गेस्ट हाउस से दुल्हन के कमरे में चोरी सोने का हार और 1.75 लाख रुपये गायब
HTN Live
अनुमूदित मिश्रा रिपोर्ट
दुल्हन के भाई ने मानकनगर थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट
लखनऊ, 24 फरवरी।
मानकनगर इलाके मेें एक शादी समारोह में दुल्हन के कमरे से सोने का हार और 1.75 लाख रुपये चोरी हो गये। चोर कमरे में लगी शीशे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा था। इस संबंध में अब दुल्हन के भाई ने मानकनगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है।
आलमबाग के गुरूनानक इलाके में पंकज वर्मा अपने परिवार संग रहते हैं। उनका कहना है कि बीते 19 फरवरी को उनकी बहन नेहा वर्मा की शादी थी। शादी समारोह का आयोजन दशमिस गेस्ट हाउस में किया गया था। गेस्ट हाउस में एक कमरा दुल्हन का था। रात जयमाल के दौरान दुल्हन नीचे थी और उसका कमरा बंद था। इस बीच चोरों ने दुल्हन के कमरे में लगी शीशे की खिड़की तोड़ी और अंदर घुस गये। चोर कमरे से सोने का हार और 1.75 लाख रुपये चोरी कर ले गये। कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों को इस घटना का पता चला। पंकज का कहना है कि इस बीच उनके परिवार में किसी की मौत हो गयी और वह पुलिस को सूचना नहीं दे सके। अब शनिवार को पंकज वर्मा ने इस बात की शिकायत मानकनगर पुलिस से की। फिलहाल मानकनगर पुलिस ने इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
No comments