दवा की दो दुकानों में 5 लाख की चोरी नकदी, डीवीआर, हार्ड डिस्क, दवा और एक्टिवा चोरी कर ले गये
HTN Live
अनुमति मिश्रा रिपोर्ट
अनुमति मिश्रा रिपोर्ट
सेंट जोसफ अस्पताल के सामने की है घटना
लखनऊ, 24 फरवरी।
गोमतीनगर के विजयखण्ड स्थित सेंट जोसफ अस्पताल के सामने बनी दो दवा की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया और वहां से पांच लाख रुपये नकद, दवाएं, डीवीआर बाक्स और एक एक्टिवा गाड़ी चोरी कर ले गये। इस मामले में दुकान मालिक ने गोमतीनगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करायी है।
फैजाबाद के हलवासिया इंक्लेव में पुष्पेश जालान अपने परिवार संग रहते हैं। उनकी गोमतीनगर के विजयखण्ड स्थित सेंट जोसफ अस्पताल के ठीक सामने गिन्नी मेडिकल्स और गौरी मेडीकेयर के नाम से दो अलग-अलग दुकाने हैं। पुष्पेश जालान का कहना है कि बीते 22 फरवरी की देर रात चोरों ने उनकी दोनों दुकानों पर धावा बोला और पीछे के रास्ते दुकान के अंदर घुस गये। चोर गिन्नी मेडिकल्स से दो लाख रुपये, कैमरे का डीवीआर बाक्स, कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क सहित कीमती दवाएं उठा ले गये। इसके अलावा चोर गौरी मेडीकेयर दुकान से तीन लाख रुपये, डीवीआर बाक्स, कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और दवाएं चोरी कर ले गये। शनिवार की सुबह जब दुकान के कर्मचारियों ने दुकान खोली तो उनको चोरी का पता चला। कर्मचारियों ने फौरन खबर मालिक को दी। खबर मिलते ही मालिक मौके पर पहुंच गये। छानबीन की गयी तो पता चला कि चोर दुकान की पार्किंग में खड़ी एक एक्टिवा गाड़ी भी उठा ले गये। पुष्पेश जालान ने फौरन सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोर दुकान से कितने की दवा चोरी कर ले गये, इस बारे में दुकान मालिक का कहना है कि चोरी हुई दवा की सूची तैयार की जा रही है। वहीं गोमतीनगर दवा की दुकानों में हुई चोरी के पीछे किसी करीबी का हाथ मान रही है।
No comments