ओएलएक्स पर कार खरीदने का सौदा हुआ था तय खुद को सीआईएसएफ जवान बताने वालों ने खाते में जमा कराये
HTN Live
कार बेचने के नाम पर अधिवक्ता से 47 हजार की ठगी
बार-बार रुपये की मांग बढऩे पर पीडि़त को ठगी का पता चला
विरोध करने पर कार विक्रेता ने दी धमकी
पीडि़त अधिवक्ता ने कैसरबाग कोतवाली में दर्ज करायी एफआईआर
लखनऊ, 28 फरवरी।
मडिय़ांव इलाके में एक अधिवक्ता को ओएलएक्स पर कार खरीदना महंगा पड़ा गया। जालसाजों ने उससे करीब 47 हजार रुपये की रकम ऐंठी और फिर गायब हो गये। पीडि़त ने कार बेचने कथित सीआईएसएफ जवान से फोन पर शिकायत की तो उसने पीडि़त को धमकी दी। अब इस मामले में ठगी का शिकार हुए अधिवक्ता ने कैसरबाग कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है।
मडिय़ांव के सेमरा गौढ़ी इलाके में अधिवक्ता सुनील कुमार सिंघानिया अपने परिवार संग रहते हैं। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने ओएलएक्स पर वैगनआर की वरना ब्रिकी का विज्ञापन देखा था। उन्होंने विज्ञापन में दिये गये नम्बर पर कॉल किया। फोन किसी गाजियाबाद निवासी संजय त्यागी ने उठा और खुद को सीआईएसएफ का सिपाही बताते हुए अपनी दिल्ली एरपोर्ट पर होने की बात कही। संजय ने अपनी वैगनआर कार 1.10 लाख रुपये में बेचने की बात कही। इस पर सुनील गाजियाबाद आकर कार देखने की बात रखी तो संजय ने अपनी गाड़ी ड्राइवर के हाथ उनके पास भेजने की बात रखी। इसलिए संजय ने सुनील से 5100 रुपये जमा करने के लिए कहा और बताया कि कार पसंद न आने पर 100 रुपये कटकर 5 हजार रुपये वापस हो जायेंगे। संजय ने अधिवक्ता सुनील कुमार को विश्वासन दिलाने के लिए अपनी फोटो सहित अन्य दस्तावेज भी वाट्सअप पर भेजे। संजय की बात पर यकीन कर सुनील ने 5100 रुपये बताये गये खाते में ट्रांसफर कर दिये। बस इसके बाद उनके साथ जालसाजी का खेल शुरू हुआ। गाड़ी डिलेवरी के नाम पर धीरे-धीरे जालसाजों ने अधिवक्ता सुनील कुमार से 41998 रुपये और वसूल लिये। जालसाजों ने सुनील कुमार को भरोसा दिलाया कि कार दिल्ली से ड्राइवर लेकर चल चुका है और जल्द ही उनके पास पहुंच जायेगा। इस दौरान एक जालसाज ने ड्राइवर बन कर सुनील कुमार से कई बार बात भी की और उसने सुनील कुमार से रुपये भी ऐंठे। 47 हजार रुपये देने के बाद जब फिर से 31 हजार रुपये की मांग हुई तो सुनील का माथा ठनका। उन्होंने कार विक्रेता से फोन पर बात की अब वह बिना कार की डीलेवरी के एक भी रुपये नहीं देंगे। सुनील कुमार की इस बात पर कथित सीआईएसएफ जवान संजय त्यागी भड़क उठा और पीडि़त को धमकी भी दी। छानबीन करने पर सुनील कुमार को ठगी का पता चला। अब इस मामले में उन्होंने कैसरबाग कोतवाली मेें संजय त्यागी के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और धमकी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
No comments