सफारी सवार शोहदों ने बीच सड़क पर युवती से की छेडख़ानी विरोध करने पर पिस्टल से युवती के सिर पर किया हमला
HTN Live
हमले में घायल हुई युवती हुई बेहोश
हाथापाई में एक आरोपी का वीजिटिंग कार्ड युवती के हाथ लगा
पारा के बुद्घेश्वर के पास हुई घटना
लखनऊ, 28 फरवरी।
पारा इलाके में टाटा सफारी सवार दो शोहदों ने बीच सड़क पर एक युवती से छेडख़ानी की। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती का हाथ पकड़ लिया और उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार कर दिया। सिर पर लगी चोट की वजह से युवती बेहोश होकर गिर पड़ी। इस बीच आरोपी वहां से भाग निकले। हाथापाई में युवती को एक आरोपी का वीजिटिंग कार्ड हाथ लग गया। उसी आधार पर एक आरोपी का नाम पता चला। युवती ने इस संबंध में पारा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
कृष्णानगर इलाके में एक युवती अपने परिवार संग रहती है। युवती का कहना है कि बुधवार को वह पारा के बुद्घेश्वर चौराहे से अपने घर जा रही थी। रास्ते में एक काले रंग की टाटा सफारी सवार दो शोहदे उसके पास पहुंचे और युवती से छेडख़ानी करने लगे। युवती ने पहले तो आरोपियों की इस हरकत को नज़र अंदाज किया। इसके बाद आरोपी गाड़ी से नीचे उतर आये और फिर से छेडख़ानी करने लगे। युवती ने जब उनकी हरकतों का विरोध किया तो आरोपियों ने युवती का हाथ पकड़ लिया। खुद को बचाने के लिए अकेली युवती दोनों शोहदों से अकेले ही भिड़ गयी। इस बीच एक आरोपी ने पिस्टल निकली और युवती के सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया। सिर पर पिस्टल की बट लगते ही युवती का सिर फट गया और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। युवती के बेहोश होते ही टाटा सफारी गाड़ी सवार दोनों शोहदों वहां से गायब हो गये। कुछ देर के बाद युवती को होश आया। इसके बाद वह सीधे पारा पुलिस के पास पहुंची। हाथपाई के दौरान युवती के हाथ एक आरोपी का वीजिटिंग कार्ड हाथ लग गया। वीजिटिंग कार्ड आरोपी नाम दिनेश लोधी पता बदरखेड़ा बुद्घेश्वर और मोबाइल नम्बर लिखा था। युवती ने इस संबंध में पारा थाने में दिनेश लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पारा पुलिस ने इस मामले में छेडख़ानी और मारपीट की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। घटना में युवती के बेहोश होने और उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 308 नहीं लगायी है।
नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा कराये गये 2.60 लाख के जाली नोट
इलाहाबाद बैंक की तरफ से दर्ज करायी गयी एफआईआर
महानगर कोतवाली में दर्ज की गयी रिपोर्ट
No comments