Breaking News

नोटबंदी के दिन से लेकर 31 दिसम्बर 2016 के बीच इलहाबाद बैंक की अलग-अलग शाखों में 2.60 लाख के जाली नोट जमा कराये गये।

HTN Live

नोटबंदी के दिन से लेकर 31 दिसम्बर 2016 के बीच इलहाबाद बैंक की अलग-अलग शाखों में 2.60 लाख के जाली नोट जमा कराये गये। इस मामले में बैंक के नोडल अधिकारी ने महानगर कोतवाली में बुधवार को एफआईआर दर्ज करायी है। 
हजरतगंज स्थित इलाहाबाद बैंक के करेंसी एक्सचेंज में राजेश चन्द्र शुक्ला नोडल बैंक अधिकारी हैं। उनका कहना है कि बैंक की विभिन्न शाखाओं से नोटबंकी 8 नवम्बर 2016 से 31 दिसम्बर 2016 के बीच 2,60,500 रुपये जाली नोट मिले। इनमें 500 रुपये के 407 नोट व 1000 के 57 नोट हैं। इस सूचना उच्च कार्यालय व आरबीआई को दी गयी थी। नोडल बैंक अधिकारी राजेश चन्द्र शुक्ला ने मामले की शिकायत बुधवार को महानगर पुलिस से की। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के 489 बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आपको बताते चले आरबीआई ने महानगर कोतवाली को जाली नोट के संबंध में कार्रवाई के लिए नोडल एजेंसी बना रखा है। बीते वर्ष 15 सितम्बर को भी आरबीआई की तरफ से इसी तरह की एक एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। उक्त मामले में बताया गया था कि कुछ बैंकों से आरबीआई में जो रुपये जमा कराये गये जब उनकी जांच की गयी तो 1370 नोट जाली मिले। इसमें 50 के सात नोट, 100 के 1164 नोट, 500 के 137 नोट और 1000 के 62 नोट जाली पाये गये थे। 

No comments