Breaking News

इनके आका भी मुँह छिपाएंगे

HTN Live
                  *इनके आका भी मुँह छिपाएंगे*
*************************
सब्र का पैमाना छलक रहा है-जनता हूँ
हर दिल में आक्रोश पल रहा है-मानता हूँ
कुछ पलों की मोहलत हमें दे दो यारों
मेरे दिल में भी लावा सुलग रहा यारों
मैं ये हूँ जानता हरकत जो की है इनने
सोते हुए शेर को छेड़ा है गलती की इनने
इसकी कीमत नहीं ये जिंदा रह चुकाएंगे
मौत की नींद में सोते हुए ये जाएंगे
है मेरा वादा मेरे देश के  बंदों सुन लो
जीता हूँ देश की ख़ातिर ये भी सुन लो बंदों
मेरी माताओ,बहनों से है इल्तजा इतनी
मुझको कुछ पल उधार दो मैं माँगता बंदों
मैं कमर तोड़ के रख दूंगा इन शैतानो की
इनकी करनी की और इनकी गहरी चालों की
ये नही पैरों चल के आएंगे कहता सुन लो
घुटनो बल ये घिसट के आएंगे ये भी सुन लो
इनके आका भी मुँह छुपायेंगे
या तो दुनिया से मर के जाएंगे
ये वतन मेरा मेरे बंदों का पाक मंदिर है
यहाँ इंसानियत का भाव मन के अंदर है
क्यों हमें छेड़ते हो  देश छुपे ग़द्दारों
नही है हम किसी से कम मेरे बंदों प्यारों
इनकी औकात बताऊंगा इनकी धरती पर
खून की होली जलाऊंगा इनकी धरती पर
ऐ मेरे वीर सपूतों नमन में झुकता हूँ
तुम्हारी कद्र तहे दिल से वीरों करता हूँ
              000000
संकल्प शर्मा,लखनऊ
16-2-2019

No comments