शिया महाविघालय के छात्र -छात्राओ व एन सी सी कैडेटों ने पुलवामा में शहीद जवानों को दिया भावपूर्ण श्रधांजलि*
HTN Live
आज दिनांक 16/02/2019 को शिया महाविघालय के छात्र -छात्राओ व हमराह एक्स एन सी सी कैडेटों
ने पुलवामा में आतंकी हमलें में शहीद वीर जवानों को शिया महाविद्यालय में श्रधांजलि अर्पित की
इसके उपरान्त महाविद्यालय से लाल पुल तक मार्च निकाला जिसका नेतृत्व रातेन्द्र सिहं ने किया एनसीसी कैडेटों ने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि आखिर कब तक देश के जवान शहीद होते रहेंगे, अब बदला लेने का वक्त आ गया है, आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। सभी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है। उन्होंने मोदी सरकार से अपेक्षा की है कि जवानों की शहादत का बदला ले। लिखा, ऐसा नहीं हुआ तो 56 इंच का सीना किस काम का। कैडेटों ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि सेना को कार्रवाई के लिए आजाद कर दे। आतंकी और उनके मददगार अपने आप ठीक हो जाएंगे।
*महाविद्यालय के छात्र बिलाल फारु़क ने कहा कि कि पुलवामा में जहाँ पहलें ही अलर्ट जारी किया था तो वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम क्यों नहीं किये गयें, और इस घटना का जिम्मेदार कौन होगा|*
वहीँ महाविद्यालय के अजीत सिंह ने सरकार से मांग की कि पकिस्तान पर सख्त कार्यवाही करते हुए उसे उसकी ही भाषा में जवाब दें| उन्होंने कहा यदि आवश्यकता पड़ती है तो वर्तमान और पूर्व एनसीसी कैडेट सेना को पूरा सहयोग देंगे| देश की सुरक्षा के लिए हम एनसीसी कैडेट हमेशा साथ खड़े रहेंगे|
*इस श्रधांजलि सभा में प्रो० जे०पी० सिंह,बिलाल फारूक,
मो०रोमान,मो०अनस,शिव,विवेक अवस्थी,शिवम,सौरभ यादव,आशीष कुमार यादव,शुभम यादव,राजपाल शुक्ला,अंकेश वर्मा, संगम,अजय सिंह,दिलीप वर्मा, अरविन्द तिवारी, कुलदीप शुक्ला, संदीप सिंह, शशांक शुक्ला, अनुमोदित मिश्रा, योगेश नैनवाल, आयुष शुक्ला, अभय प्रताप शुक्ला, अंकुर दीक्षित, कृष्ण देव शुक्ला, हर्षित श्रीवास्तव, समेत अन्य वर्तमान व पूर्व एन सी सी कैडेट एव अनेको छात्र -छात्राऐ उपस्थित रही |*
आज दिनांक 16/02/2019 को शिया महाविघालय के छात्र -छात्राओ व हमराह एक्स एन सी सी कैडेटों
ने पुलवामा में आतंकी हमलें में शहीद वीर जवानों को शिया महाविद्यालय में श्रधांजलि अर्पित की
इसके उपरान्त महाविद्यालय से लाल पुल तक मार्च निकाला जिसका नेतृत्व रातेन्द्र सिहं ने किया एनसीसी कैडेटों ने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि आखिर कब तक देश के जवान शहीद होते रहेंगे, अब बदला लेने का वक्त आ गया है, आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। सभी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है। उन्होंने मोदी सरकार से अपेक्षा की है कि जवानों की शहादत का बदला ले। लिखा, ऐसा नहीं हुआ तो 56 इंच का सीना किस काम का। कैडेटों ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि सेना को कार्रवाई के लिए आजाद कर दे। आतंकी और उनके मददगार अपने आप ठीक हो जाएंगे।
*महाविद्यालय के छात्र बिलाल फारु़क ने कहा कि कि पुलवामा में जहाँ पहलें ही अलर्ट जारी किया था तो वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम क्यों नहीं किये गयें, और इस घटना का जिम्मेदार कौन होगा|*
वहीँ महाविद्यालय के अजीत सिंह ने सरकार से मांग की कि पकिस्तान पर सख्त कार्यवाही करते हुए उसे उसकी ही भाषा में जवाब दें| उन्होंने कहा यदि आवश्यकता पड़ती है तो वर्तमान और पूर्व एनसीसी कैडेट सेना को पूरा सहयोग देंगे| देश की सुरक्षा के लिए हम एनसीसी कैडेट हमेशा साथ खड़े रहेंगे|
*इस श्रधांजलि सभा में प्रो० जे०पी० सिंह,बिलाल फारूक,
मो०रोमान,मो०अनस,शिव,विवेक अवस्थी,शिवम,सौरभ यादव,आशीष कुमार यादव,शुभम यादव,राजपाल शुक्ला,अंकेश वर्मा, संगम,अजय सिंह,दिलीप वर्मा, अरविन्द तिवारी, कुलदीप शुक्ला, संदीप सिंह, शशांक शुक्ला, अनुमोदित मिश्रा, योगेश नैनवाल, आयुष शुक्ला, अभय प्रताप शुक्ला, अंकुर दीक्षित, कृष्ण देव शुक्ला, हर्षित श्रीवास्तव, समेत अन्य वर्तमान व पूर्व एन सी सी कैडेट एव अनेको छात्र -छात्राऐ उपस्थित रही |*
No comments