भाकियू ने किया प्रदर्शन
HTN Live
आज भारतीय किसान यूनियन अयोध्या के द्वारा किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख 21 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को और 10सूत्रीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को दिया जिसमें कुछ बिंदु...
1- अयोध्या जिले के सभी थानों में हो रहे भ्रष्टाचार व थानों के द्वारा किसानों का उत्पीड़न
2- बिजली दर की बड़ी हुई बढ़ोतरी को लेकर
3- किसानों का जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराया जाए
4- जिले के विभिन्न तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर
5- स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए
6- किसानों की न्यूनतम आय घोषित किया जाए
7- किसानों की फसलों के मूल्यों को बढ़ाया जाए आदि जैसे कई बिंदु की समस्या रही इस अवसर पर एसडीम सदर व सीओ सिटी ने आकर ज्ञापन लिया और कुछ जलन समस्याओं का तुरंत ही निवारण करके और समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया इस पर किसान नेता और कार्यकर्ता शांत हुए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमन पांडे मंडल प्रमुख महासचिव श्री राम वर्मा जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद जिला प्रवक्ता अनिल पांडे फौजी (जिला महासचिव) अनूप पांडे "नकुल" मंडल सचिव फूलचंद यादव श्याम सिंह रावत सोहावल तहसील प्रभारी रामकुमार तिवारी ब्लॉक प्रभारी करुणा मिश्रा राजेंद्र प्रसाद काली प्रसाद कसौधन दिवाकर पांडे शेषनाथ सिंह राम अवध अली उल्ला खान रेखा रावत रामनाथ मिलाने साथ मालती देवी विंध्या वती प्रेमा देवी कमला देवी लक्ष्मी यादव ज्ञानमती कांति देवी ओम प्रकाश आदि सैकड़ों की संख्या में किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे
आज भारतीय किसान यूनियन अयोध्या के द्वारा किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख 21 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को और 10सूत्रीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को दिया जिसमें कुछ बिंदु...
1- अयोध्या जिले के सभी थानों में हो रहे भ्रष्टाचार व थानों के द्वारा किसानों का उत्पीड़न
2- बिजली दर की बड़ी हुई बढ़ोतरी को लेकर
3- किसानों का जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराया जाए
4- जिले के विभिन्न तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर
5- स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए
6- किसानों की न्यूनतम आय घोषित किया जाए
7- किसानों की फसलों के मूल्यों को बढ़ाया जाए आदि जैसे कई बिंदु की समस्या रही इस अवसर पर एसडीम सदर व सीओ सिटी ने आकर ज्ञापन लिया और कुछ जलन समस्याओं का तुरंत ही निवारण करके और समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया इस पर किसान नेता और कार्यकर्ता शांत हुए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमन पांडे मंडल प्रमुख महासचिव श्री राम वर्मा जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद जिला प्रवक्ता अनिल पांडे फौजी (जिला महासचिव) अनूप पांडे "नकुल" मंडल सचिव फूलचंद यादव श्याम सिंह रावत सोहावल तहसील प्रभारी रामकुमार तिवारी ब्लॉक प्रभारी करुणा मिश्रा राजेंद्र प्रसाद काली प्रसाद कसौधन दिवाकर पांडे शेषनाथ सिंह राम अवध अली उल्ला खान रेखा रावत रामनाथ मिलाने साथ मालती देवी विंध्या वती प्रेमा देवी कमला देवी लक्ष्मी यादव ज्ञानमती कांति देवी ओम प्रकाश आदि सैकड़ों की संख्या में किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे
Post Comment
No comments