दौलतगंज में नल के पानी से निकले सांप के बच्चे
HTN Live
खबर फैलते ही लगा हुजूम, सूचना देने पर भी जिम्मेदार नहीं पहुंचे
लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित दौलतगंज में आम नजता के लिए सड़क पर लगे वॉटर सप्लाई नल में यकायक दो सांप के बच्चे निकलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। नल से सांप के बच्चे के निकलने से लोगों में दहशत का माहौल है। इसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। नल से सांप के बच्चे के निकलने से लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
शनिवार शाम दौलतगंज में राहगीर मोहम्मद असद और अली मेंहदी ने पानी का नल खोला तो उसमें से सांप के दो बच्चे निकले। सांप का बच्चा निकलते ही उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया। सांप निकलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गये।
जानकारी के अनुसार यहां मौजूद कई लोगों ने जलसंस्थान, नगर निगम के अधिकारियों और मेयर को फोन तक किया मगर मौके पर किसी जिम्मेदार के न पहुंचने से लोगों में नाराजगी का सबब बना रहा। सांप निकलने की शिकायत लोगों ने फोन के माध्यम से क्षेत्रीय पार्षद को दी।
इलाके के लोगों ने सांप के बच्चों को एक बरतन में रखकर काफी देर अधिकारियों के आने का इंतिजार किया मगर विवश होकर क्षेत्रीय जनता ने जिम्मेदार लोगों के आने की आशा छोड़ कर चले गये। इलाके के क्षेत्रीय नेता मोहम्मद उबैद ने कहा कि जल संस्थान ने पानी के टैंकों की सफाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगाता है कि विभाग ने पानी सप्लाई की जगह फिल्टर भी नहीं लगाया गया है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
No comments