टेनिस टूर्नामेंट: इरम जैदी ने जीता गल्र्स अंडर-16 खिताबÓ
HTN Live
लखनऊ। लखनऊ की उभरती टेनिस खिलाड़ी इरम जैदी ने 10 फरवरी से 16 फरवरी तक हरियाणा में हुई आल इंडियन टेनिस अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट में गल्र्स अंडर-16 आयु वर्ग का खिताब जीता। फाइनल में इरम ने दिल्ली के भूमिका रोहिल्ला को 6-2, 6-2 से करारी मात दी।
लामार्टिनियर एसडीएस टेनिस अकादमी में आईटीएफ सर्टिफाइड कोच गोपाल सिंहÓसे टेनिस का प्रशिक्षण ले रही इरम जैदी ने सेमीफाइनल में भूमिका दहिया को 6-0, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले इरम ने पहले राउंड में हरियाणा की नव्य डबास को 6-0, 6-1से, दूसरे राउंड दिव्य उंगरिष को 6-1, 6-1 से हराकर जगह बनाई थी।
विकेश आइटा सीएस टेनिस टूर्नामेंट में उपविजेता
लखनऊ। लखनऊ के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी विकेश चौरसिया ने गत 30 अप्रैल से पांच मई तक जालंधर में हुए आइटा सीएस अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में बालक अंडर-14 आयु वर्ग में उपविजेता रहे।
के प्रशिक्षु विकेश ने सेमीफाइनल में हरियाणा को आर्यन को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में विकेश से पंजाब के ऋ तिक से 6-3, 6-3 से हार गये और उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
कोच गोपाल बिष्ट से लामार्टिनियर एसडीएस टेनिस अकादमी में टेनिस का प्रशिक्षण लेे रहे विकेश ने पहले राउंंड में दिल्ली के सुधांशु को 6-3, 6-3 से, दूसरे राउंड में मध्य प्रदेश के रेहान गर्ग को 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। विकेश ने क्वार्टर फाइनल में पंजाब के प्रणय को 6-3, 7-5 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी
No comments