महिला प्रशिक्षु जज को मिली धमकी
HTN Live
होने वाले पति को भी धमकाया गया
गोमतीनगर थाने में दर्ज की गयी एफआईआर
लखनऊ,16 फरवरी।
गोमतीनगर स्थित न्यायिक प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान में ट्रेनिंग कर रही एक महिला प्रशिक्षु सिविल जज और उनके होने वाले पति को एक युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पीडि़ता की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
गोमतीनगर स्थित न्यायिक प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान में एक महिला सिविल जज प्रशिक्षु ट्रेनिंग कर रही हैं। उनकी 19 फरवरी को शादी होने वाली है। पीडि़ता का कहना है कि कुछ दिनों से मऊ जनपद निवासी अमित कुमार गुप्ता उनके पति और उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है। अपनी शिकायत में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है कि आरोपी ऐसा उनकी शादी तुड़वाने के लिए कर रहा है। अमित कुमार की इन हरकतों से परेशान होकर प्रशिक्षु महिला जज ने गोमतीनगर थाने में 66 आईटी एक्ट और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
No comments