दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े
HTN Live
हरियाणा की बनी 461 शराब की बोतल और दो कार बरामद
यूपी के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे शराब
लखनऊ, 28 फरवरी।
गोमतीनगर पुलिस ने हरियाणा की बनी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से 461 बोतल शराब और दो कार बरामद की है। आरोपी हरियाणा से शराब गाड़ी में लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में उसको बेचते थे।
गोमतीनगर पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर शहीद पथ एसएसबी अण्डरपास के पास एक स्विफ्ट डिजाइर और ईको वैन सवार दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पुलिस ने जब दोनों गाडिय़ों की तलाशी ली तो उसमें से हरियाणा की बनी 242 बोतले अंग्रेजी शराब और 219 बोतल रम जो सिर्फ अर्मी कैण्टीन में बिकती है बरामद की गयी। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम पंजाब निवासी सुरेन्द्र सिंह जाट और हरियाणा निवासी सोनू उर्फ अनिल बताया। आरोपियों का कहना है कि वह लोग हरियाणा में बनी शराब खरीदकर उसको यूपी के अलग-अलग जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। शराब तस्करी के दौरान आरोपी अपनी गाडिय़ों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर तस्करी को अंजाम देते थे।
No comments