Breaking News

जिला खीरी के बिजुआ ब्लाक के छात्र उमर हयात को आज एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

HTN Live


बिजुआ में टायर के पेंचर जोड़ने वाले अब्दुल हली अंसारी के बेटे उमर हयात को धारा रानी रजत पदक से समान्नित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद


बिजुआ के गोला बस स्टाफ पर  रजत मेटल नामक दुकान के अब्दुल हली अंसारी उर्फ मुल्ला जी के चार लड़कों में दूसरे नंबर के बेटे उमर हयात (लड्डू) को कड़ी मेहनत कर  से पढ़ाया लिखाया बड़े भाई अपने पापा से साथ दुकान पर हाथ बटवाते है   कानपुर  यूनिवर्सिटी में सन 2015 व 2017 बीए ओर एमए की डिग्री प्राप्त की कानपुर यूनिवर्सिटी द्वारा एनएसएस के तहत हुये एडवेंचर कैम्प में शिमला गयी दस सदस्यीय टीम का हिस्सा बना उमर हयात आज उसको राष्ट्रपति धारा रानी रजत पदक से सम्मानित करेंगे

No comments