Breaking News

भूतपूर्व सैनिक से प्लाट के नाम पर पांच लाख की ठगी आर सन्स इंफ्रालैण्ड कम्पनी पर लगाया आरोप

HTN Live

अकुर दिक्षीत ब्यूरो प्रमुख अपराध
पीडि़त ने गोमतीनगर थाने में दर्ज करायी एफआईआर
अब तक एक दर्जन से अधिक एफआईआर कम्पनी के खिलाफ दर्ज हो चुकी है 
लखनऊ, 24 फरवरी।
प्लाट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुकी आर सन्स इंफ्रालैण्ड कम्पनी के खिलाफ लगातार शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक गोमतीनगर और गाजीपुर थाने में कम्पनी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज किये जा चुके हैं। बावजूद इसके अब तक इस मामले में पुलिस ने किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। अब पीजीआई के भूतपूर्व सैनिक और उसकी पत्नी ने कम्पनी के खिलाफ प्लाट दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। 
पीजीआई के सैनानी विहार इलाके में भूतपूर्व सैनिक जगदीश प्रसाद सिंह अपने परिवार संग रहते हैं। उनका कहना है कि कुछ समय पहले उनको और उनकी पत्नी लीलावती देवी को आर सन्स इंफ्रालैण्ड कम्पनी के बारे में पता चला था। कम्पनी से बातचीत करने पर उनको आसान किश्तों को प्लाट दिलाने की बात कही गयी थी। इस पर दम्पति ने कम्पनी से दो प्लाट बुक कराये थे। इसके बाद किश्तों के तौर पर दम्पति ने कम्पनी को सात लाख रुपये का भुगतान किया था। भुगतान के बावजूद भी दम्पति को कम्पनी ने प्लाट नहीं दिया। इस बीच दम्पति को पता चला कि कम्पनी ने जिस जगह उनको प्लाट दिलाने की बात कही थी वह सही नहीं है। इस बात का पता चलने पर दम्पति ने कम्पनी से अपने दिये गये रुपये वापस मांगे। इस पर कम्पनी ने दम्पति को कुछ चेक दिये। दम्पति ने जब चेक को बैंक मेें कैश होने के लिए लगाया तो चेक बाउंस हो गया। इसके बाद दम्पति ने कम्पनी के मालिक और अन्य कर्मचारियों से सम्पर्क किया तो कम्पनी ने किसी तरह दम्पति को 2 लाख रुपये का भुगतान किया। वहीं अभी 5 लाख रुपये दम्पति के बकाया है। दम्पति की तमाम कोशिशों के  बावजूद भी उनको रुपये वापस नहीं मिले। अब इस मामले में भूतपूर्व सैनिक की पत्नी लीला देवी ने कम्पनी के मालिक आशीष श्रीवास्तव व अज्ञात के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

No comments