Breaking News

प्लाट दिलाने के नाम पर 4.60 लाख की ठगी

HTN Live
अंकुर दीक्षित ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ब्यूरो प्रमुख अपराध 
न प्लाट मिला और न ही रुपये वापस हुए
रुपये वापसी के नाम पर पीडि़त के साथ मारपीट और लूटपाट का आरोप
आशियाना पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
लखनऊ, 24 फरवरी।
प्लाट दिलाने के नाम पर आलमबाग के रहने वाले एक व्यक्ति से 4.60 लाख रुपये ले लिये गये। इसके बाद प्लाट नहीं दिलाया गया। पीडि़त ने जब रुपये की मांग की तो उसको चेक थमा दिया गया। दो दिन पहले आरोपियों ने पीडि़त को रुपये लेने के लिए आशियाना इलाके बुलाया और उसके साथ मारपीट की और लूटपाट की गयी। अब इस मामले में पीडि़त ने आशियाना थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। 
आलमबाग के कृष्णापल्ली इलाके में सुधाकर उपाध्याय अपने परिवार संग रहते हैं। उनका कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने मनीष सिंह परिहार की आईआईएस कम्पनी के द्वारा एक प्लाट बुक कराया था। इसके एवज में उन्होंने 4.60 लाख रुपये का भुगतान किया था। बाद में बुक किया गया प्लाट विवादिता निकला। इस पर सुधाकर ने मनीष सिंह से अपने दिये गये रुपये वापस मांगा। सुधाकर का कहना है कि मनीष ने उसको कुछ समय के बाद ब्याज सहित 5.60 लाख रुपये वापस करने का आश्वासन दिया और चेक भी दी। समय गुजरता गया पर सुधाकर को एक भी रुपये नहीं मिले। सुधाकर का आरोप है कि उन्होंने कई बार रुपये मांगे पर हमेशा उनको आश्वासन ही मिला। बीते 22 फरवरी को मनीष सिंह ने सुधाकर को अपने रुपये लेने के लिए आशियाना इलाके बुलाया। सुधाकर का आरोप है कि जब वह आशियाना पहुंचे तो मनीष और उसके दो अन्य साथियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की और गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश की। सुधाकर के साथ मौजूद उसके साथी ने किसी तरह सुधाकर की जान बचायी। अब इस मामले में सुधाकर उपाध्याय ने मनीष सिंह, हितेश सिंह और बलवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

No comments