Breaking News

राष्ट्रीय जूनियर बालक हैण्डबॉल चैंपियनशिप 20 से

HTN Live

यूपी की टीम घोषित, लखनऊ के भारत भारती को सौंपी टीम की कमान

लखनऊ। आगामी 20 से 25 फरवरी तक मणिपुर में होने वाली 41वीें राष्ट्रीय जूनियर बालक हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान लखनऊ के भारत भारती को बनाया गया है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गत आठ फरवरी से लगा था। कैंप की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा शनिवार को उत्तर प्रदेश हैंण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने करने के साथ टीम में शामिल खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट व किट प्रदान कर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। चयनित टीम 16 फरवरी को इंफाल के लिए रवाना हो गई। महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान लखनऊ के भारत भारती को बनाया गया है। 
चयनित टीम इस प्रकार है।
अमित शर्मा, आयुष वर्मा (मऊ), विजय यादव (अयोध्या), प्रदीप (आगरा), भारत भारती (लखनऊ), दीपेश कुमार, प्रवेश उपाध्याय (गोरखपुर) शुभम सिंह, शुभम कुमार (वाराणसी), मोहम्मद आसिफ (झांसी), विजेन्दर यादव (अमेठी छात्रावास), गंगा, सोनू कुमार (मेरठ), अभिषेक  (मिर्जापुर), टीम कोच: नफीस अहमद (गोरखपुर) टीम मैनेजर: जीशान (लखनऊ)। 


No comments