दिनांक 01.02.19 को प्रबंध निदेशक केस्को से मिलकर निम्न मुद्दों पर वार्ता की-
HTN Live
1- पानी की लाईनों के ऊपर केबिल डाल दी जाती है। जिससे दुर्घटना का खतरा है।
2- ठेकेदार कम्पनी द्वारा मानक के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है। खुली केबिल, ढीले बक्से आदि आम समस्या ।
3- बिना कार्य पूर्ण करे व बिना पूर्व सूचना लूप रात में काट दिये जाते हैं। सुबह जनाक्रोश का सामना करना पड़ता है।
4- रेड टीम द्वारा सुबह 4 से 5 बजे घरों के अन्दर जाकर चेकिंग करी जाती है जबकि कटिया की जांच बाहर से हो सकती है।
5- बकाया के नाम पर कनेक्शन देने में हीला हवाली करी जाती हैं।
6- जर्जर पोलो को बदलने की मांग करते हैं।
केस्को एम.डी. ने सभी मांगों को जायज मानते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया।
साथ में नीरज सिंह, चन्द्रेश सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, अशोक केसरवानी, सर्वेश यादव, वि.स. अध्यक्ष मो. सारिया, मो. अली, बॉबी एहसास, दिनेश, विराट वैभव, अमित वर्मा, पुन्य
पार्षद- हाजी सुहैल अहमद, अमित मेहरोत्रा बबलू
पूर्व पार्षद- हरीओम पांडे, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।
1- पानी की लाईनों के ऊपर केबिल डाल दी जाती है। जिससे दुर्घटना का खतरा है।
2- ठेकेदार कम्पनी द्वारा मानक के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है। खुली केबिल, ढीले बक्से आदि आम समस्या ।
3- बिना कार्य पूर्ण करे व बिना पूर्व सूचना लूप रात में काट दिये जाते हैं। सुबह जनाक्रोश का सामना करना पड़ता है।
4- रेड टीम द्वारा सुबह 4 से 5 बजे घरों के अन्दर जाकर चेकिंग करी जाती है जबकि कटिया की जांच बाहर से हो सकती है।
5- बकाया के नाम पर कनेक्शन देने में हीला हवाली करी जाती हैं।
6- जर्जर पोलो को बदलने की मांग करते हैं।
केस्को एम.डी. ने सभी मांगों को जायज मानते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया।
साथ में नीरज सिंह, चन्द्रेश सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, अशोक केसरवानी, सर्वेश यादव, वि.स. अध्यक्ष मो. सारिया, मो. अली, बॉबी एहसास, दिनेश, विराट वैभव, अमित वर्मा, पुन्य
पार्षद- हाजी सुहैल अहमद, अमित मेहरोत्रा बबलू
पूर्व पार्षद- हरीओम पांडे, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments