Breaking News

आवास विकास परिषद में अब मकान और प्लाट लेना मंहगा हो सकता है

HTN Live

लखनऊ
आज आवास विकास परिषद् की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पर आने वाला खर्च अन्य सामान्य श्रेणी के मकानों और प्लाटों पर लोड करने जा रहा है।इससे मध्यम और उच्च वर्ग के मकान और प्लाट महंगे हो जाएंगे

 प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा

बोर्ड में 8544 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा जाएगा

जे पी द्विवेदी
उप सपादंक
HTN लाइव न्यूज़

No comments