Breaking News

राजधानी में नहीं रुक रहा है अवैध खनन का काला कारोबार।

HTN Live



बीकेटी तहसील प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है अवैध खनन का काला कारोबार

बख्शी का तालाब तहसील के अंतर्गत आउटर रिंग रोड में मिट्टी पटाई के लिए जिला प्रशासन के द्वारा रॉयल्टी दी गई है

लेकिन खनन माफिया रॉयल्टी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जानकीपुरम की नहर रोड पर निर्माणाधीन मकानों में मिट्टी पटाई का जोरों से कार्य किया जा रहा है।

लेकिन जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन को अवैध खनन दिखता नहीं है।

ग्रामीणों का आरोप मोटी रकम से खनन माफिया अधिकारियों से करते हैं सांठगांठ।
बख्शी का तालाब तहसील के जानकीपुरम नहर रोड का मामला लापरवाह अधिकारी नहीं लगा पा रहे हैं लगाम

जे पी द्विवेदी
उप सपादंक
HTNलाइव न्यूज़

No comments