Breaking News

*सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों की समारोहपूर्ण विदाई*

HTN Live


◆ *आज दिनांक 31-01-19 को जनपद खीरी से निम्न 6 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए:-*

1. उ०नि० श्री अवधेश कुमार गुप्त, यू०पी० 100, खीरी।

2. उ०नि० श्री श्यामलाल, यू०पी० 100, खीरी।

3. उ०नि० श्री शम्भू सिंह, यू०पी० 100, खीरी।

4. उ०नि० श्री देवी सहाय, थाना पसगवां,खीरी।

5. मु०आ० मदन प्रसाद गुप्ता, यू०पी० 100, खीरी।

6.मु०आ० श्री राम अधार, यू०पी० 100, खीरी।

*इस अवसर पर पुलिस कार्यालय खीरी में आयोजित विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया।*

No comments