बुआ के घर गया थाबोलेरो की टक्कर से इलाज के दौरान आनील की मौत
HTN Live
बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के रानीपुर बाबू गांव निवासी अनिल चौहान अपने दोस्त पंचम वर्मा के साथ बाइक से अपनी बुआ के घर गया था। बुधवार की शाम घर लौटते समय पैकोलिया थाना क्षेत्र के हर्रैया-बभनान मार्ग पर परसागना गांव के पास पीछे से आ रही बोलेरो की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया।
इलाज के दौरान अनिल चौहान की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल अयोध्या जा रहे थे कि रास्ते में ही अनिल ने दम तोड़ दिया। देर रात जब मौत की सूचना गांव पहुंची तो मातम पसर गया। मृतक की पत्नी कृता देवी का रो रो कर बुरा हाल है तो छह वर्षीय बेटा शिवम और चार साल का सौरभ बार-बार मां से रोने की वजह पूछ रहा था। हृदयविदारक दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो गई थीं।
अनिल अपने माता-पिता का इकलौता कमाऊ पूत था। घर की माली हालत खराब होने के चलते दिल्ली में रहकर कमाता था। कुछ दिनों पहले घर आकर गांव में ही शटरिंग का काम शुरू किया था।
बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के रानीपुर बाबू गांव निवासी अनिल चौहान अपने दोस्त पंचम वर्मा के साथ बाइक से अपनी बुआ के घर गया था। बुधवार की शाम घर लौटते समय पैकोलिया थाना क्षेत्र के हर्रैया-बभनान मार्ग पर परसागना गांव के पास पीछे से आ रही बोलेरो की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया।
इलाज के दौरान अनिल चौहान की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल अयोध्या जा रहे थे कि रास्ते में ही अनिल ने दम तोड़ दिया। देर रात जब मौत की सूचना गांव पहुंची तो मातम पसर गया। मृतक की पत्नी कृता देवी का रो रो कर बुरा हाल है तो छह वर्षीय बेटा शिवम और चार साल का सौरभ बार-बार मां से रोने की वजह पूछ रहा था। हृदयविदारक दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो गई थीं।
अनिल अपने माता-पिता का इकलौता कमाऊ पूत था। घर की माली हालत खराब होने के चलते दिल्ली में रहकर कमाता था। कुछ दिनों पहले घर आकर गांव में ही शटरिंग का काम शुरू किया था।
No comments