Breaking News

गाँधी विद्यालय इंटर कॉलेज सिधौली में तंदुरस्ती हज़ार नियामत कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया

HTN Live


सिधौली(सीतापुर) में आज सिफ्सा के द्वारा कई प्रोग्राम चलाये जा रहे है इसी क्रम में
स्थानीय क़स्बे के प्रतिष्ठित कॉलेज श्री गाँधी विद्यालय इंटर कॉलेज सिधौली में तंदुरस्ती हज़ार नियामत कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 के 102 छात्रों ने भाग लिया । कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0के0के0 शुक्ल के संबोधन से हुआ छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब शरीर स्वस्थ होगा तभी पढ़ने में मन लगेगा इसलिए स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक है। कार्यालय अधीक्षक ए0के0 अवस्थी ने कहा कि  जीवन को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम बहुत ही आवश्यक है ।उसके बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली की सुनीता त्रिपाठी द्वारा छात्रों को बताया गया कि स्वास्थ्य,पोषण,स्वच्छता,सही उम्र में शादी,सही उम्र में बच्चा, संयम,सरकार द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य के अंतर्गत संचालित विफ्स कार्यक्रम, किशोर मित्र स्वास्थ्य क्लीनिक, पियर एजुकेशन कार्यक्रम के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।जिला पुरुष चिकित्सालय सीतापुर के काउन्सलर कुलदीप शुक्ला द्वारा छात्रों को किशोर उम्र में आने वाली समस्याओं व परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताया गया। और वही दिशा आदर्श सांस्कृतिक संस्थान महमूदाबाद सीतापुर द्वारा शिक्षा प्रद नाट्य व गायन कस बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमे शादी की सही उम्र, परिवार नियोजन, एच0आई0वी0 के विषय मे जानकारी दी।जिसमे टीम लीडर ललित पाण्डेय,व अन्य कलाकार दिलीप वर्मा,अनुपम कुमार व मास्टर दुलीचंद के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और कॉलेज में कबड्डी प्रतियो गिता का आयोजन किया गया जिसमे भाग लेने वाले छात्रों को स्वास्थ्य विभाग की टी म व प्रधानाचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर शिक्षक राकेश पाण्डेय,नीरज वर्मा,डी0के0 सिंह, मुख्तार अली जाग्रत मिश्र व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments