Breaking News

क्राइम कंट्रोल ही नहीं,लोगों के दिलों को भी जीत रही है निघासन पुलिस।

HTN Live

* अपराधियों के प्रति कठोर,तो जरूरतमंदों की दोस्त बन जाती है निघासन पुलिस।*

*कोतवाल संजय त्यागी की मानवीयता की चर्चा बच्चे-बच्चे की जुबान पर कोतवाल संजय त्यागी*

इस चेहरे ने बदल दी लोगों के दिलों में पहले से बैठी पुलिस की खौफनाक तस्वीर।पिछले काफी समय से सोशल मीडिया व अखबारों में इस चेहरे ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।जब मैंने इस शख्स के बारे में सच्चाई जानने की उत्सुकता दिखाई तो मैं भी इनके व्यक्तित्व को जानकर इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका।निघासन कोतवाली में तैनात कोतवाल संजय त्यागी ने जब इस कोतवाली में अपना पहला कदम रखा था तब यह पद किसी काटों भरे ताज से कम नही माना जा रहा था। क्योंकि उस वक्त हत्या चोरी डकैती से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।यहाँ तक कि कई अपराधी कुछ छुटभैये नेताओं की शरण लेकर क्षेत्र में भय बनाने का काम करते थे।जिसमें कच्ची शराब बनाने का धंधा चोरी आदि का कार्य शामिल था।मगर जैसे ही संजय त्यागी के रूप में यहाँ कोतवाल की तैनाती हुई क्षेत्र का नजरा ही बदल गया है।जो लोग चोरी डकैती के भय से रातों की नींद खराब करते थे वो अब चैन की नींद सोते हैं।क्षेत्र में कच्ची शराब का धन्धा जो किसी कुटीर उद्योग से कम नही था। लगातार उसके खिलाफ मुहिम चलाकर नष्ट किया जा रहा है।रोजाना कस्बे सहित क्षेत्र के संदिग्ध इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों के वाहनों सहित उन्हें चेक किया जा रहा है।जिससे कई दहशतगर्द या तो जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गए या अंडरग्राउंड हो गए हैं।कोतवाल साहब की इतनी बडी कामयाबी से क्षेत्र का बच्चा बच्चा खुश है।कोतवाल साहब की मेहनत का ही नतीजा है कि सावन के महीने में लाखों कॉवरिये सफलता पूर्वक यहाँ से कूच करके अपनी मंजिल तक पहुँचने में कामयाब हुए।बारावफात में भी कोतवाल साहब ने जिस तरह भीड़ को नियंत्रित किया वह भी काफी सराहनीय माना जा रहा है।अभी बीते दिनों कस्बे में आयोजित भव्य गायत्री महा यज्ञ में एकत्रित लाखों की भीड़ को कोतवाल साहब ने जिस तरह से हैंडिल किया उससे उसमें हिस्सा लेने वाला हर ब्यक्ति उनसे प्रभावित हुए बिना नही रह पाया।इतने बडे सफल आयोजन से जहाँ आयोजको की लगातार प्रसंशा हो रही है वहीँ कोतवाल साहब की भी लोग प्रसंशा करते नही थक रहे हैं।कोतवाल साहब की इतनी बडी कामयाबी अकेले की नही है उनको भी युवा तेज तर्रार कोतवाल संजय त्यागी जो हर वक्त पूरे क्षेत्र पर नजर रखते हैं का भरपूर संरक्षण और सहयोग प्राप्त है।इसके अलावा कोतवाल साहब के पास जोश भरी युवा बिग्रेड पुलिस टीम भी है  जिसमें  हनुमन्त तिवारी,मृत्युंजय पांडेय,जे पी यादव,विजय सिंह नीरज रवि पाठक  शामिल हैं।
पुलिस की कामयाबी का सबसे बड़ा मूलमंत्र है,स्टॉफ के मध्य समन्वय।और यह निघासन कोतवाली इस मामले में अपने आप पर गर्व कर सकती है ।

No comments