Breaking News

बोर्ड परीक्षा 2019 की तैयारी को लेकर आज जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने की‌ सिधौली में बैठक

HTN Live


सिधौली(सीतापुर)बोर्ड परीक्षा 2019 की तैयारी को लेकर आज जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा व उनकी टीम की भाई में कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज सिधौली बैठक आहूत की गई जिसमें  तहसील सिधौली के  श्री गाँधी विद्यालय इण्टर कॉलेज,राष्ट्रीय कन्या इ0का0,सर्वोदय विद्या मंदिर इ0का0,अमरनाथ इ0का0, नेशनल इ0का0, पीएलबीएल इ0 कॉ0,दीनानाथ इ0का0राजकीय बालिका इ0का0 कमलापुर,कुँवर भूषण सिंह इ0का0 अलाइपुर, दीनदयाल उपाध्याय इ0का0 जजौर,राजकीय हाईस्कूल सरौरा, जनता इण्टर कॉलेज रामपुर कला सहित समस्त कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ के0 के0 शुक्ल,डॉ सुरेश तिवारी, राजीव मिश्रा,दिनेश अवस्थी सनेही लाल शुक्ल,अमित सिंह व प्रधानाचार्या पल्लवी राय,मिलन मिश्र उपस्थित रहे। विद्यालयों जिनको केंद्र बनाया गया है परीक्षा को स्वच्छता एवं पवित्रता कराने है कराने हेतु बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा आहुत करने के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक जानकारी विद्यालय को प्रदान की गई 28 से 31  के बीच प्रश्न पत्रों को केंद्रों को पहुंचा दिये जाएंगे जिनकी सम्यक निगरानी हेतु अलमारी एवं

सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था सुनिश्चित करने को आदेश दिये गये और पुलिस प्रशासन को सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा एवं संस्था हेतु आवश्यक मांग करने के आदेश दिए परीक्षा के उपरांत समय से उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केंद्र को पहुंचा केंद्र को पहुंचाने के बारे में भी निर्देश दिशा निर्देश प्रदान किए गए और गाँधी विद्यालय इंटर कॉलेज निरीक्षण भी जि0वि0नि0 द्वारा किया गया।

 जिसमें अध्यापकों के पठन पाठन के प्रति कर्मठता बच्चों के उपस्थिति एवं पूछे गए सवाल पूछे गए सवालों का जवाबो से संतुष्ट होकर इन सबकी भूरि भूरि प्रसंसा की।  विद्यालय की साफ सफाई देखकर अभिभूत हो गए । इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक ए0के0 अवस्थी पंकज, राकेश पाण्डेय डी0पी0 वर्मा,नीरज वर्मा,डी0के0 सिंह,नरेंद्र बाजपई,नीरज सिंह,हीरालाल,डॉ सविता लाल पाल,उमेश चौधरी, रमेश पाल मुख्तार अली,अनुज मिश्र,यश कुमार राठौर,डी0के0 त्रिवेदी जाग्रत मिश्र सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments