फायरिंग में मॉल के शीशे चकनाचूर, बाल-बाल बचे स्टाफ,घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद*
HTN Live
*भोजपुर के शाॅपिग मॉल में सरेशाम फायरिंग कर पचास हजार की लूट*
*पीरो बाजार स्थित प्रियांशु मॉल में देर शाम हुई वारदात*
*घटना को अंजाम दे हथियार लहराते भाग निकले बदमाश*
*पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा एवं थानाध्यक्ष जन्मेजय राय*
*पहुंचे घटनास्थल पर, घटनास्थल पर पहुंची डीआईयू टीम*
आरा। भोजपुर जिले के पीरो बाजार स्थित एक शाॅपिग मॉल पर अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब पचास हजार रुपये लूट लिया। दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की गयी। इसमें काउंटर पर बैठे स्टाफ तो बाल-बाल बच गये। लेकिन मॉल के शीशे चकनाचूर हो गये। घटना रविवार की शाम करीब आठ बजे आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर स्थित प्रियांशु मॉल में हुई। घटना को अंजाम दे अपराधी हथियार लहराते व धमकी देते आराम से निकल गये। अपराधियों की संख्या दो बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और अपराधियों का पीछा किया। लेकिन अपराधी हाथ नहीं आ सके। पीरो डीएसपी आवास से महज कुछ दूरी स्थित मॉल में हुई घटना से पूरे बाजार में सनसनी मच गयी। पुलिस ने मौके गोली का एक खोखा बरामद किया। मॉल के प्रबंधक रौशन कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के समय वे कैश काउंटर पर बैठे थे। तभी दो लोग उनके पास पहुंचे और हथियार भिड़ा दिया। इस दौरान कैश काउंटर में रखे लगभग पचास हजार रुपये लूट लिया। इसके बाद फायरिंग करते भाग गये। सूचना मिलने पर डीएसपी रेशु कृष्णा व थानाध्यक्ष जन्येजय राय पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी। डीआईयू टीम भी मौके पर पहूंच छानबीन में जुट गयी है।
*भोजपुर के शाॅपिग मॉल में सरेशाम फायरिंग कर पचास हजार की लूट*
*पीरो बाजार स्थित प्रियांशु मॉल में देर शाम हुई वारदात*
*घटना को अंजाम दे हथियार लहराते भाग निकले बदमाश*
*पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा एवं थानाध्यक्ष जन्मेजय राय*
*पहुंचे घटनास्थल पर, घटनास्थल पर पहुंची डीआईयू टीम*
आरा। भोजपुर जिले के पीरो बाजार स्थित एक शाॅपिग मॉल पर अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब पचास हजार रुपये लूट लिया। दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की गयी। इसमें काउंटर पर बैठे स्टाफ तो बाल-बाल बच गये। लेकिन मॉल के शीशे चकनाचूर हो गये। घटना रविवार की शाम करीब आठ बजे आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर स्थित प्रियांशु मॉल में हुई। घटना को अंजाम दे अपराधी हथियार लहराते व धमकी देते आराम से निकल गये। अपराधियों की संख्या दो बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और अपराधियों का पीछा किया। लेकिन अपराधी हाथ नहीं आ सके। पीरो डीएसपी आवास से महज कुछ दूरी स्थित मॉल में हुई घटना से पूरे बाजार में सनसनी मच गयी। पुलिस ने मौके गोली का एक खोखा बरामद किया। मॉल के प्रबंधक रौशन कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के समय वे कैश काउंटर पर बैठे थे। तभी दो लोग उनके पास पहुंचे और हथियार भिड़ा दिया। इस दौरान कैश काउंटर में रखे लगभग पचास हजार रुपये लूट लिया। इसके बाद फायरिंग करते भाग गये। सूचना मिलने पर डीएसपी रेशु कृष्णा व थानाध्यक्ष जन्येजय राय पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी। डीआईयू टीम भी मौके पर पहूंच छानबीन में जुट गयी है।
No comments