*नेता जी नही चाहिए आपके झूठे वादे आखिर कब तक झूठे वादों के सहारे रहेगी भोली-भाली जनता।।*
HTN Live
*लखीमपुर खीरी:-* नेता जी हमको पता है कि जो आप वादा करोगे वो नही पूरा होगा या आप पूरा नही कर पाएंगे मगर नेता जी आपसे एक बात जरूर बताना चाहूंगा कि इस भोली भाली जनता से अब कोई वादा नही करना क्योंकि जिस भोली भाली जनता से आप वादा करते है उन्हें अपने नेता जी से बहुत उम्मीदें होती है जो पूरी न होने पर बहुत तकलीफ देती है आपने कभी ये सोचा है कि किसी गाँव मे जब आप जाते है तो आपके सम्मान के लिए गाँव वाले कितनी मेहनत कर दिल से पूरे गाँव को सजाते है कि उनके नेता जी उनके गांव आ रहे है और जो माला आपके स्वागत के लिए बनाई जाती है कभी आपने ये सोचा कि उस माला को बनाने के लिए बेचारे गाँव के नंन्हे बच्चे व औरतों ने एक-एक फूल चुनकर अपने नेता जी के लिए माला बनाई है मगर दुख तो तब होता है जब नेता जी उन गाँव वालों के प्यार व स्नेह को महसूस तक नही करते और ऐसा एक बार नही होता है ऐसा कई बार से होता चला आ रहा है कि नेता जी गाँव-गाँव पहुँच कर जनता से बड़े-बड़े वादे करके चुनाव जीत कर चले जाते है। फिर कभी उन गांवों में नही दिखाई पड़ते जहाँ चुनावी दिनों में हर घर के बूढ़े काका व काकी का जाकर आशीर्वाद लिया था।
मगर नेता जी आपको यह बताना चाहूंगा की बस बहुत हो गया आपके झूठे वादों का खेल क्योंकि पिछले 71 सालों में बदला ही क्या है आपने, पहले भी पानी नही आता था आज भी पानी नही आता है, पहले भी बिजली को तरसते थे आज भी बिजली को तरसते है, पहले भी कानून व्यवस्था नही थी और आज भी कानून व्यवस्था नही है यहाँ तक जनपद लखीमपुर खीरी की सबसे पुरानी तहसील निघासन को आज तक नगर पंचायत का दर्जा नही मिल सका और न ही निघासन क्षेत्र का प्रचलित पचपेड़ी घाट पुल का मुद्दा खत्म हुआ सब वैसे का वैसे ही है अगर कुछ बदला है तो नेताओ की कोठियां, नेताओं की गाड़ियां व नेताओं के रहन सहन का ढंग नेता जी आपको यह भी बताना चाहूंगा कि आपके लिए बॉडीगार्ड चाहिए और इस भोली भाली जनता के लिए आपने कभी सोचा है कि जब लड़कियाँ घर से बाहर निकलती है तो डरती है भगवान से दुआ मांगती है कि वापस सही सलामत घर आ जाये तो उन्हें धन्यवाद कहेंगे और अगर न आ सके तो….? नेता जी कभी आपने अपनी जनता के दुख दर्द को समझने की कोशिश की कभी नही क्योंकि आप तो अपने बारे में ही सिर्फ सोचते है और आपको सारी सुविधाए भी दी गयी है पेट्रोल सरकारी पैसे का गाड़ी सरकारी पैसे की घर सरकारी पैसे का ये सरकारी पैसे का वो सरकारी पैसे का यहाँ तक जो आप लोग पानी भी पीते है वो भी सरकारी पैसे का मगर कभी आपने ये सोचा कि ये पैसा आता कहाँ से है ये पैसा आपकी ही भोली भाली जनता का पैसा होता है जिसकी वजह से आप आराम की जिंदगी जीते हो
कई नेता आये और कई चले गए और कई फिर आ रहे है मगर अब वो नही होगा जो आज तक होता आया है क्योंकि अब जनता को नही चाहिए आपके झूठे दिलासे व झूठे वादे क्योंकि जनता को क्षेत्र का विकास चाहिए क्षेत्र की समस्यों से निजात चाहिए व क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर मुस्कान चाहिए जो सिर्फ झूठे वादों से नही होगा।
*लखीमपुर खीरी:-* नेता जी हमको पता है कि जो आप वादा करोगे वो नही पूरा होगा या आप पूरा नही कर पाएंगे मगर नेता जी आपसे एक बात जरूर बताना चाहूंगा कि इस भोली भाली जनता से अब कोई वादा नही करना क्योंकि जिस भोली भाली जनता से आप वादा करते है उन्हें अपने नेता जी से बहुत उम्मीदें होती है जो पूरी न होने पर बहुत तकलीफ देती है आपने कभी ये सोचा है कि किसी गाँव मे जब आप जाते है तो आपके सम्मान के लिए गाँव वाले कितनी मेहनत कर दिल से पूरे गाँव को सजाते है कि उनके नेता जी उनके गांव आ रहे है और जो माला आपके स्वागत के लिए बनाई जाती है कभी आपने ये सोचा कि उस माला को बनाने के लिए बेचारे गाँव के नंन्हे बच्चे व औरतों ने एक-एक फूल चुनकर अपने नेता जी के लिए माला बनाई है मगर दुख तो तब होता है जब नेता जी उन गाँव वालों के प्यार व स्नेह को महसूस तक नही करते और ऐसा एक बार नही होता है ऐसा कई बार से होता चला आ रहा है कि नेता जी गाँव-गाँव पहुँच कर जनता से बड़े-बड़े वादे करके चुनाव जीत कर चले जाते है। फिर कभी उन गांवों में नही दिखाई पड़ते जहाँ चुनावी दिनों में हर घर के बूढ़े काका व काकी का जाकर आशीर्वाद लिया था।
मगर नेता जी आपको यह बताना चाहूंगा की बस बहुत हो गया आपके झूठे वादों का खेल क्योंकि पिछले 71 सालों में बदला ही क्या है आपने, पहले भी पानी नही आता था आज भी पानी नही आता है, पहले भी बिजली को तरसते थे आज भी बिजली को तरसते है, पहले भी कानून व्यवस्था नही थी और आज भी कानून व्यवस्था नही है यहाँ तक जनपद लखीमपुर खीरी की सबसे पुरानी तहसील निघासन को आज तक नगर पंचायत का दर्जा नही मिल सका और न ही निघासन क्षेत्र का प्रचलित पचपेड़ी घाट पुल का मुद्दा खत्म हुआ सब वैसे का वैसे ही है अगर कुछ बदला है तो नेताओ की कोठियां, नेताओं की गाड़ियां व नेताओं के रहन सहन का ढंग नेता जी आपको यह भी बताना चाहूंगा कि आपके लिए बॉडीगार्ड चाहिए और इस भोली भाली जनता के लिए आपने कभी सोचा है कि जब लड़कियाँ घर से बाहर निकलती है तो डरती है भगवान से दुआ मांगती है कि वापस सही सलामत घर आ जाये तो उन्हें धन्यवाद कहेंगे और अगर न आ सके तो….? नेता जी कभी आपने अपनी जनता के दुख दर्द को समझने की कोशिश की कभी नही क्योंकि आप तो अपने बारे में ही सिर्फ सोचते है और आपको सारी सुविधाए भी दी गयी है पेट्रोल सरकारी पैसे का गाड़ी सरकारी पैसे की घर सरकारी पैसे का ये सरकारी पैसे का वो सरकारी पैसे का यहाँ तक जो आप लोग पानी भी पीते है वो भी सरकारी पैसे का मगर कभी आपने ये सोचा कि ये पैसा आता कहाँ से है ये पैसा आपकी ही भोली भाली जनता का पैसा होता है जिसकी वजह से आप आराम की जिंदगी जीते हो
कई नेता आये और कई चले गए और कई फिर आ रहे है मगर अब वो नही होगा जो आज तक होता आया है क्योंकि अब जनता को नही चाहिए आपके झूठे दिलासे व झूठे वादे क्योंकि जनता को क्षेत्र का विकास चाहिए क्षेत्र की समस्यों से निजात चाहिए व क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर मुस्कान चाहिए जो सिर्फ झूठे वादों से नही होगा।
No comments