स्मार्ट बनेगा शहर जाम से मिलेगी निजात
HTN Live
लखनऊ। विकास की उम्मीदों के बीच वर्ष 2018 गुजर गया। इस साल भी शहर की जनता स्मार्ट सिटी और सीवर प्रोजेक्ट के शुरु होने का इंतजार ही करती रही। कचरा प्रबंधन से भी हर घर को जोड़ा नहीं जा सका, हालांकि साल के अंत में स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में लखनऊ को तीसरा स्थान मिलने पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। री स्टार रेटिंग, ओडीएफ व ओडीएफ प्लस लखनऊ घोषित कर दिया गया। जनता को घर बैठे हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा मिली। कुल मिलाकर यह वर्ष जनता के लिए कहीं खुशी कहीं गम जैसा ही रहा।
नहीं शुरु हो सकी एक साथ सभी टैक्स जमा करने की सुविधा
हाउस, वॉटर और सीवर टैक्स को एक साथ जमा करने की सुविधा नहीं शुरु हो सकी। हालांकि ऑनलाइन सेवा का लाभ जरूर मिला। जनता को मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, नालीए पार्क, सीवर से निजात नहीं मिल सका। कचरे से बिजली -स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निगम की ओर से कई कदम उठाये गये। कचरा उठाने के लिए नयी गाडिय़ों की व्यवस्था की गयी, कचरे से बिजली बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़े।न
No comments