ओवरआल चैंपियन 36वीं सब जूनियर व चौथी कैडेट राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता
HTN Live
लखनऊ ने 13 स्वर्ण सहित 39 पदकों के साथ बना ओवरआल चैंपियन
36वीं सब जूनियर व चौथी कैडेट राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता
लखनऊ। मेजबान लखनऊ के खिलाडिय़ों ने 36वीं सब जूनियर व चौथी कैडेट राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण सहित 39 पदकों के साथ ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के आडिटोरियम में रविवार रात को संपन्न इस प्रतियोगिता में लखनऊ ने कुल 13 स्वर्ण, आठ रजत व 18 कांस्य पदक अपने नाम किये।
प्रतियोगिता में देवरिया की टीम सात स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य पदक के साथ उपविजेता रही जबकि आगरा की टीम को पांच स्वर्ण, तीन रजत व पांच कांस्य के साथ तीसरा स्थान मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सलिल सिंह टीटू ने पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर चंद्र कुमार शर्मा सचिव, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन भी मौजूद थे।
No comments